कांग्रेसियों ने किया गृहमंत्री के इस्तीफा की मांग, किया प्रदर्शन
कांग्रेसियों ने किया गृहमंत्री के इस्तीफा की मांग, किया प्रदर्शन
खगड़िया. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर कांग्रेसियों ने मंगलवार को बलुआही स्थित आंबेडकर भवन में डाॅ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. कांग्रेसियों ने समाहरणालय तक सम्मान मार्च निकाला. जिलाध्यक्ष कुमार भानु प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर का अपमान कर देश की जनता के साथ विश्वासघात किया है. इससे केंद्र की सरकार की मंशा साफ जाहिर कर रही है. संविधान पर किस तरह कुठाराघात कर बाबा साहेब आंबेडकर पर उपहास किया गया है, लेकिन इस अपमान और उपहास को कांग्रेस पार्टी कभी सहन नहीं करेगी. जब तक गृहमंत्री इस्तीफा नहीं देते तब तक आंदोलन जारी रहेगा. सम्मान मार्च के बाद कांग्रेस के पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने जिला पदाधिकारी के अनुपस्थिति में उपविकास आयुक्त को ज्ञापन सौंपा. मौके पर जिला उपाध्यक्ष बुद्धदेव प्रसाद यादव, मो. खतिबुर रहमान, मनोज मिश्रा, प्रदेश नेत्री राजकिरण ठाकुर, डॉ रेणु कुमारी, इशरत खातुन, जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार, जिला महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष बबीता देवी, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष नवीन कुमार, जिला महासचिव शोभाकांत चौधरी, कैलाश शर्मा, जिला सचिव राजीव उर्फ गुड्डू, सदर प्रखंड अध्यक्ष मनोज चौधरी, नगर अध्यक्ष रौशन चंद्रवंशी, गोगरी प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र चौरसिया, अलौली प्रखंड अध्यक्ष प्रवीण कुमार पंकज, मानसी प्रखंड अध्यक्ष प्रतिभा कुमारी, कार्यालय मंत्री अवनी कुमार, कांग्रेस नेता हामिद एकबाल, फिरोज आलम, पवन चौधरी, विवेकानंद शर्मा, विवेकानंद सिंह, अभिमन्यु शर्मा, मो. मेराज, अशोक साह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है