Loading election data...

प्रीपेड स्मार्ट मीटर के विरोध में कांग्रेसियों ने दिया धरना

प्रीपेड स्मार्ट मीटर के विरोध में कांग्रेसियों ने दिया धरना

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2024 11:23 PM

प्रतिनिधि, खगड़िया

प्रीपेड स्मार्ट मीटर के विरोध में बुधवार को कांग्रेसियों ने धरना दिया. कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार, बिहार सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए एनएसी रोड, स्टेशन रोड, राजेंद्र चौक, रेलवे फ्लाईओवर, कचहरी रोड होते हुए नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड कार्यालय के समक्ष धरना दिया. प्रदर्शन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष कुमार भानु प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान ने किया. धरना स्थल पर सभा की अध्यक्षता करते हुए गुड्डू पासवान ने कहा कि ये सरकार प्रीपेड स्मार्ट मीटर द्वारा जनता की गाढ़ी कमायी को लूट रही है. सरकार, सरकारी अधिकारी और अडानी स्मार्ट मीटर के माध्यम से जनता की मेहनत की कमायी को लुटने की योजना के तहत जबरन जनता पर यह स्मार्ट मीटर योजना थोप रही है. प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने वाली कंपनी और सरकार षड्यंत्र रचकर जनता को लूटने का काम कर रही है. जिसको कांग्रेस पार्टी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. जनहित में इसका विरोध जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि इसके पीछे डबल इंजन की सरकार की मंशा सिर्फ यही है कि यदि पैसा पहले ले लें और इसके बाद मनमाने ढंग से कटौती कर लेंगे तो जनता कहां जायेगी. सदर कांग्रेस विधायक छत्रपति यादव ने प्रीपेड स्मार्ट मीटर को लेकर सरकार की खिंचाई की. उन्होंने कहा कि प्रीपेड स्मार्ट मीटर में किस दर से बिजली की कटौती होती है. इसका कोई लेखा जोखा उपभोक्ताओं को नहीं मिल पाता है. मजबूरन बिहार के उपभोक्ता मनमाने बिल भुगतान करने को विवश हैं. स्मार्ट मीटर में अधिक बिल के लिए कोई सोल्यूशन सेल नहीं बनाया गया है. न ही इन समस्याओं को पारदर्शी तरीके से सुनने की व्यवस्था की गई है. प्रदर्शन के बाद इस संबंध में नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड कार्यालय के विद्युत आपूर्ति विभाग के कार्यपालक अभियंता को ज्ञापन की प्रतिलिपि सौंपी. उसके बाद कांग्रेसियों की पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल समाहरणालय पहुंचकर जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में कार्यालय अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा. मौके पर जिला उपाध्यक्ष कुमोद कुमार सिंह, बुद्धदेव प्रसाद यादव, सूर्यनारायण वर्मा, विनोद मालाकार, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष बबीता देवी, सेवादल जोनल अध्यक्ष प्रकाश मिश्रा, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष सन्नी कुमार, कांग्रेस नेत्री प्रीति वर्मा, रुद्रमा आर्या, गायत्री भारती, डॉ. रेणु कुमारी, इशरत खातून, ज्योति कुमारी, पिंकी देवी, प्रदेश डेलीगेट उदय यादव, जिला प्रवक्ता अरुण कुमार, कांग्रेस नेता कैलाश शर्मा, विनय राम, प्रमोद राय, शोभाकांत चौधरी, पवन चौधरी, अजीत मिश्रा, अभिमन्यु चौधरी, सुनील झा, सुनील कुमार सिंह, राजीव कुमार रंजन, फिरोज आलम, हामिद इकबाल, अजीम उद्दीन, प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र चौरसिया, प्रवीण कुमार पंकज, मनोज चौधरी, कार्यालय मंत्री अवनी कुमार, नवल किशोर यादव, वीर प्रकाश यादव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version