खगड़िया. शहर के एनएसी रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय में बुधवार को जिलाध्यक्ष कुमार भानु प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान ने प्रेसवार्ता कर कहा कि 18 जनवरी को राहुल गांधी पटना आयेंगे. जिलाध्यक्ष ने कहा कि किसी कारणवश पर्यवेक्षक अमिता भूषण प्रेसवार्ता में नहीं पहुंच सके. जिलाध्यक्ष ने कहा कि 18 जनवरी को राहुल गांधी के पटना आगमन पर जिले से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता स्वागत करने के लिए पटना जायेंगे. उनके यात्रा को यादगार बनाने के लिए कांग्रेसजन पहुंचेंगे. जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष व पंचायत अध्यक्ष के अलावा सभी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पटना में स्वागत को लेकर तैयारी करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी संविधान की रक्षा को लेकर संवेदनशील है. कांग्रेस द्वारा संविधान सभा का आयोजन किया जाएगा. जिलाध्यक्ष ने कांग्रेसजनों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में भाग ले. साथ ही दिल्ली में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय मुख्यालय के उद्घाटन पर बधाई देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी का नया मुख्यालय सिर्फ भवन नहीं अपितु कांग्रेस का 140 वर्षों का गौरवगाथा है. मौके पर जिला उपाध्यक्ष बुद्धदेव प्रसाद यादव, जिला प्रवक्ता अरुण कुमार, ओबीसी कांग्रेस प्रदेश महासचिव संजय कुमार गुप्ता, एससी कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश कुमार अविनाश, जिला महासचिव कैलाश शर्मा, जिला सचिव राजीव उर्फ गुड्डू, मो. फिरोज आलम, कार्यालय मंत्री अवनी कुमार, अशोक साह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है