ग्रामीण क्षेत्र हो रहा सड़कों का निर्माण : प्रमुख
ग्रामीण क्षेत्र हो रहा सड़कों का निर्माण : प्रमुख
खगड़िया. गांवों में आवागमन की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है. ताकि लोगों को आने- जाने में परेशानी न हो. उक्त बातें प्रमुख काजल कुमारी ने सदर प्रखंड के बेला सिमरी पंचायत नवनिर्मित सड़क के उद्घाटन के दाैरान कही. जानकारी के मुताबिक पंचायत के वार्ड छह में विपीन सिंह के खेत से राजेन्द्र सिंह के खेत तक 7.41 लाख रुपये की लागत से पीसीसी सड़क का निर्माण कराया गया है. मौके पर उप प्रमुख मो साहब रहमानी, जदयू नेता अशोक सिंह, बेला सिमरी पंचायत के मुखिया अनिल कुमार, जलकौड़ा पंचायत के अब्दुल रहमान, पंसस मृत्युंजय यादव, दारा महतो, मो कमाल, विजय शर्मा, रविश कुमार, गुरदेव यादव, संघर्ष पटेल, पप्पू सिंह, रंधीर कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है