12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राम जानकी ठाकुरबाड़ी परिसर में संत सदन सह वृद्धा आश्रम का निर्माण शुरू

नगर परिषद क्षेत्र के सन्हौली स्थित राम जानकी ठाकुरबाड़ी परिसर में संत सदन सह वृद्ध आश्रम का निर्माण किया जायेगा.

खगड़िया. नगर परिषद क्षेत्र के सन्हौली स्थित राम जानकी ठाकुरबाड़ी परिसर में संत सदन सह वृद्ध आश्रम का निर्माण किया जायेगा. रविवार को श्री रामजानकी ठाकुरबाड़ी परिसर में विष्णु महायज्ञ सह श्री भाद्भागवत कथा के अंतिम दिन परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज द्वारा संत-सदन भवन सह वृद्धा आश्रम निर्माण कार्य का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया गया. यजमान शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह एवं जिला परिषद सदस्य प्रियदर्शना सिंह ने भूमि पूजन कार्य किया. इस अवसर पर शिवशक्ति योगपीठ से जुड़े आचार्य प्रेमानंद , मानवानंद, मनोरंजन प्रसाद सिंह, डॉ. ज्योतिंद्र चौधरी, कुन्दन सिंह, निर्मल कुमार सिंह, इन्दु भूषण सिंह, मणि सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे. शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह ने बताया कि प्रस्तावित भवन संत-सदन सह वृद्धा आश्रम के नाम से जाना जाएगा. यहां अनाथ वृद्धजन आंगतुक संत के प्रवास का प्रबंध होगा. साथ ही उनके चिकित्सा, भोजन की निःशुल्क व्यवस्था करने की योजना है. वहीं नगर परिषद सभापति अर्चना कुमारी, नगर सभापति प्रतिनिधि ज्योतिष मिश्रा, युवा नेता राजीव चौहान आदि लोगों ने संत सदन सह वृद्धा आश्रम निर्माण की सराहना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें