सन्हौली में विवादित जमीन पर रोका गया निर्माण कार्य

दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को सुलझाने के लिए बुधवार को अनुमंडल कार्यालय में बैठक आयोजित की गयी

By Prabhat Khabar News Desk | May 22, 2024 5:52 PM

खगड़िया.

दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को सुलझाने के लिए बुधवार को अनुमंडल कार्यालय में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में दोनों पक्षों को न्यायालय से आदेश आने तक विवादित जमीन पर जाने से रोक लगाते हुए एसडीओ अमित अनुराग व एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन ने दो टूक शब्दों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के सख्त आदेश दिये हैं. शांति एवं विधी- व्यवस्था भंग होने की स्थिति में दोनों पक्षों के लोगों पर एसडीओ ने कड़ी कार्रवाई करने की बातें कही है. बताया जाता है कि सन्हौली मौजा स्थित करोड़ों रुपये की जमीन ( करीब पांच बीघा) पर दखल- कब्जा को लेकर दो पक्षों के बीच बीते कुछ दिनों से भारी तनाव व्याप्त है. चित्रगुप्त थाना पुलिस की रिपोर्ट पर दोनों पक्षों के विरुद्ध एसडीओ के द्वारा निरोधात्मक कार्रवाई तो कर दी गई है, लेकिन फिर एक पक्ष के रोक उक्त विवादित जमीन की घेराबंदी करने पर आमदा थे. जबकि दूसरा पक्ष भी निर्माण कार्य का लगातार विरोध कर रहे थे. सूत्र बताते हैं कि खून-खराबा जैसी स्थिति बन गई थी. जिसकी सूचना मिलने बाद प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी सक्रिय हुए. बुधवार को दोनों पक्षों को बुलाया गया. बारी-बारी से दोनों पक्षों की बातें सुनने के बाद एसडीओ ने इन्हें भूमि विवाद निराकरण अधिनियम के तहत डीसीएलआर कोर्ट में मामला दर्ज कराने के निर्देश दिये. बैठक में दोनों पक्षों को साफ तौर पर यह निर्देश दिया गया कि न्यायालय का आदेश आने तक विवादित जमीन पर दोनों पक्षों को जाने से रोक लगाते हुए एसडीओ ने कहा वहां किसी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं होगा. शांति भंग करने का प्रयास किये जाने की स्थिति में दोनों पक्षों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किये जाने की बातें कही गयी. बैठक में डीसीएलआर स्वाति कुमारी, सीओ ब्रजेश कुमार पाटिल, चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष सिंटू कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version