पीडीएस का घटिया राशन देख भड़के उपभोक्ताओं ने किया हंगामा

उक्त उपावंटित राशन गेंहू एवं चावल में काफी मात्रा में मिट्टी मिला हुआ है निम्न क्वालिटी का है

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2024 9:57 PM

बीडीओ एवं एसएफसी प्रबंधक से की शिकायत बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के पीडीएस दुकान को एसएफसी गोदाम से उपावंटित किये गये घटिया क्वालिटी के चावल व गेंहू वितरण करने में संबंधित डीलरों को उपभोक्ताओं के कोप का शिकार होना पड़ रहा है. वहीं दुर्गा पूजा के अवसर राशन की घटिया क्वालिटी देख उपभोक्ताओं में घोर नाराजगी पनप रही है. जानकारी के मुताबिक शनिवार को नपं बेलदौर बाजार स्थित डीलर संतोष कुमार साह के पीडीएस दुकान पर जब उपभोक्ता दुर्गा पूजा के अवसर पर राशन लेने पहुंचे तो मिट्टी मिला घटिया गेहूं एवं चावल देख भड़क उठे. उपभोक्ता घटिया राशन लेने से इंकार करते जब वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सुनील कुमार शर्मा के साथ राशन का नमूना लेकर इसकी शिकायत एसएफसी प्रबंधक से करते जब उसके गोदाम पर पहुंचे तो गोदाम में ताला बंद था. वहीं आक्रोशित जनप्रतिनिधि एवं उपभोक्ताओं ने जब इसकी शिकायत बीडीओ सतीश कुमार से करते घटिया राशन का नमूना दिखाया तो बीडीओ श्री कुमार ने संबंधित पीडीएस विक्रेताओं को कहा कि निम्न क्वालिटी का राशन लेने से जब उपभोक्ता लेने से इंकार कर रहे हैं तो उपावंटित की गई घटिया राशन एसएफसी गोदाम में जमा करवा दे ताकि वरीय अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के लिए अनुरोध किया जा सके. विदित हो कि पीडीएस विक्रेता संतोष कुमार साह को एसएफसी गोदाम बेलदौर से 26 क्विंटल गेहूं एवं 104 क्विंटल चावल दिया गया. उक्त उपावंटित राशन गेंहू एवं चावल में काफी मात्रा में मिट्टी मिला हुआ है निम्न क्वालिटी का है. वहीं ऐसे ही घटिया क्वालिटी का राशन प्रखंड के एक दर्जन से अधिक डीलरों को दुर्गा पूजा के अवसर पर उक्त गोदाम द्वारा उपावंटित किए जाने की खबर है जिसके वितरण करने में डीलरों के पसीने छूट रहे हैं एवं उपभोक्ताओं के कोप का शिकार होना पड़ रहा है. जबकि इसको लेकर उपभोक्ताओं में घोर नाराजगी पनप रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version