बिजली ट्रिपिंग की समस्या से उपभोक्ता परेशान

उमस भरी गर्मी में बिजली की आंख मिचौनी से अनुमंडल के उपभोक्ता हलकान हैं. दिन-रात से लगभग दर्जनों बाद बिजली ट्रिपिंग होती है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 11:02 PM

गोगरी. उमस भरी गर्मी में बिजली की आंख मिचौनी से अनुमंडल के उपभोक्ता हलकान हैं. दिन-रात से लगभग दर्जनों बाद बिजली ट्रिपिंग होती है. हर आधे घंटे पर कभी एक घंटे तो कभी आधे घंटे के लिए बिजली कट कर दी जा रही है. गर्मी में बार-बार बिजली काटे जाने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हो रही है. बुधवार को भी अनुमंडल क्षेत्र में दिन भर बिजली नदारद रही. बिजली विभाग के स्थानीय कर्मी व्हाट्सएप ग्रुप से कभी 132 केवीए, 33 केवीए तो कभी 11 केवीए में फॉल्ट कहकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं. इसके अलावा ऊपर से ही बिजली कम मिलने की सूचना दी जा रही है. बिजली के लिए दो-तीन दिन पूर्व भी ग्रामीणों ने आंदोलन किया था. बिजली उपभोक्ताओं ने कहा कि उमस भरी गर्मी में लगातार बिजली ट्रिपिंग हो रही है. जिसके कारण काफी परेशानी होती है. रात के समय बिजली कट होने से बच्चे तथा बुजुर्गों को भी काफी परेशानी होती है. सभी लोगों ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता से इस समस्या का निदान करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version