24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश में विद्युत की आंच मिचौनी से उपभोक्ता परेशान

बारिश शुरू होते ही बिजली गुल हो जाना आम बात हो गई है

बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र में झमाझम बारिश के बीच बिजली की आंख मिचौनी से उपभोक्ता परेशान हैं. हालांकि उपभोक्ताओं की परेशानी दूर करने सहित नियमित विद्युत आपूर्ति को लेकर मानव बल झमाझम बारिश में भी जान जोखिम में डालकर हाईटेंशन तार के रूट में व्यवधान उत्पन्न कर रहे पेड़ का शाखाओं को लगातार तलाश कर काट छांट करने में जुटे हैं. इसके बावजूद बीते एक सप्ताह से इलाके में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था काफी बदतर बनी हुई है. बारिश शुरू होते ही बिजली गुल हो जाना आम बात हो गई है. इसके बाद मानव बल की टीम बारिश के भींगते फाल्ट खोजने में जुट जाते हैं. फाल्ट को दुरुस्त कर विद्युत सेवा बहाल कर जब ट्रायल लेते हैं तो पेड़ की शाखा से सटे हाईटेंशन तार विद्युत सेवा भंग कर देती है. इसके कारण मानव बल को उक्त रूट में नियमित विद्युत आपूर्ति करने के प्रयास में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. शुक्रवार को भी रुक रूककर बारिश होती रही है एवं बिजली की लुकाछिपी जारी है. इससे उपभोक्ताओं में घोर नाराजगी पनप रही है. इस संबंध में जेई भागीरथ प्रसाद ने बताया कि बारिश एवं तेज हवा में हाईटेंशन तार पेड़ की शाखाओं के संपर्क में आकर फाल्ट उत्पन्न कर देते हैं. लेकिन मानव बल मुस्तैदी से फाल्ट को खोजते उसे दुरुस्त कर विद्युत सेवा बहाल करने में जुटे रहते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें