20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महेशखूंट में ठेकेदार ने तोड़ दिया अस्पताल भवन, ग्रामीणों में आक्रोश

थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय सपहा परिसर में पुराना अस्पताल भवन, चाहरदीवारी, सीढ़ी, शौचालय को संवेदक द्वारा रात के अंधेरे में तोड़ कर ध्वस्त कर दिया गया है

महेशखूंट.

थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय सपहा परिसर में पुराना अस्पताल भवन, चाहरदीवारी, सीढ़ी, शौचालय को संवेदक द्वारा रात के अंधेरे में तोड़ कर ध्वस्त कर दिया गया है. जिसके कारण स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. स्थानीय लोगों पुलिस से भी शिकायत की है. ग्रामीण मनोरंजन कुमार, रविंद्र यादव, सुरेंद्र यादव, शंभू ठाकुर सहित दर्जनों ने बताया कि बीती रात संवेदक द्वारा मध्य विद्यालय सपहा परिसर स्थित पुराना अस्पताल भवन, चार दिवारी, सीढ़ी, शौचालय को जेसीबी से तोड़कर ध्वस्त कर दिया है. बताया कि तोड़ने की सूचना मिलने पर ग्रामीण इकठ्ठा हुए. ग्रामीणों द्वारा विरोध भी किया गया, लेकिन जेसीबी के कर्मी द्वारा भवन को तोड़कर गिरा दिया गया. जिसकी शिकायत 112 नंबर पर पुलिस से की गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई. शिकायतकर्ता ग्रामीण मनोरंजन कुमार ने बताया कि अस्पताल भवन,चार दिवारी, सीढ़ी व रैंप तोड़ने के बाद 8 फीट गढ्ढा कर दिया गया है. पंचायत समिति सदस्य संहिता देवी, वार्ड सदस्य सीता देवी ने बताया कि विद्यालय परिसर के खेल मैदान में सरकार पंचायत भवन बनने से बच्चों को खेलने में कठिनाई होगी. पठन-पाठन में भी समस्या उत्पन्न होगी. आंगनबाड़ी सेविका कंचनमाला कुमारी ने बताया कि दीवार एवं सीढ़ी टूटने से आंगनबाड़ी केंद्र का रास्ता बंद हो गया है. बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र में आने-जाने में कठिनाई होगी. सरकार पंचायत भवन विद्यालय परिसर से अन्य जगहों पर बनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि कोई भी सरकारी भवन तोड़ने की सरकारी प्रक्रिया है. जिसे पालन नहीं किया गया. रात के अंधेरे में संवेदक के कर्मी द्वारा जबरदस्ती भवन व चार दिवारी को तोड़ा गया है. उन्होंने महेशखूंट पुलिस व वरीय अधिकारी को आवेदन देकर दोषी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि जिला अधिकारी से भी शिकायत की गई है.

दो करोड़ 79 लाख रुपये की लागत से बनाया जायेगा पंचायत सरकार भवन

मिली जानकारी के अनुसार मध्य विद्यालय सपहा परिसर स्थित दो करोड़ 79 लाख रुपये की लागत से पंचायत सरकार भवन बनाने की बात कही जा रही है. बताया जाता है कि इससे पहले जवाहर उच्च विद्यालय समसपुर परिसर में पंचायत सरकार भवन बनाने के लिए जगह चिह्नित किया गया था. विद्यालय के प्रशासन ने इसकी स्वीकृति नहीं दिया. जिसके बाद से मध्य विद्यालय सपहा परिसर में पंचायत सरकार भवन की चर्चा चलने लगी. बताया जाता है कि बीते फरवरी माह में 2 करोड़ 79 लाख से बनने वाली सरकार पंचायत भवन को लेकर जगह चिह्नित किया गया. पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास भी किया गया. ग्रामीण पंचायत सरकार भवन बनने के पक्ष में नहीं था. इसके बावजूद बनाया जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें