सूखने लगी मक्के व सब्जी की फसल
अनुमंडल क्षेत्र में दो सप्ताह से प्रचंड धूप व पछुआ हवा ने किसानों को परेशान कर रखा है
गोगरी. अनुमंडल क्षेत्र में दो सप्ताह से प्रचंड धूप व पछुआ हवा ने किसानों को परेशान कर रखा है. तेज धूप के कारण खेत में लगे फरवरी प्लांट के मक्के एवं सब्जी की फसल सूख रही है. हालांकि किसान फसल बचाने के लिए लगातार सिंचाई कर रहे हैं. लेकिन फसल पर उसका असर नहीं दिख रहा है. किसान सुनील यादव, अनिल यादव, चंद्रदेव यादव आदि ने बताया कि मक्के में बाली आ चुका है और बाली में दाना आने वाला है. इधर भीषण धूप से फसल सूख रही है. इससे मक्के में आ रहा दाना खराब हो जायेगा. उन्होंने बताया कि किसानों ने मक्के की फसल को बचाने के लिए सात-सात बार पटवन किया है. लेकिन तेज धूप से पटवन का कोई असर नहीं हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है