खगड़िया : शुक्रवार को जिले में शर्तों के साथ कई दुकानों को खोलने की छूट दी गयी. जिसके बाद बाजार में रौनक लौट गई. बिजली, लोहे, पार्ट्स, टीवी, फ्रिज आदि की दुकानों को सुबह 10:00 बजे से शाम के 4:00 बजे तक खोलने का आदेश जिलाधिकारी द्वारा जारी किया गया. जिसके बाद शुक्रवार की सुबह से ही व्यवसायियों में उत्सुकता देखी गई. शहर के मेन रोड, लोहा पट्टी, गांधी मार्ग बलुवाही आदि जगहों के बाजारों में 10 बजते ही दुकाने खुल गयी. वहीं ग्राहकों को भी सुबह से ही इन दुकानों पर देखा गया.मछली मंडी में उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियांजहां एक तरफ जिले में कोरोना के चार संक्रमितों के मिलने की पुष्टि जिला अधिकारी आलोक रंजन घोष ने किया है.
वहीं दूसरी तरफ बाजार के मछली मंडी में कोरोना से दो-दो हाथ के लिए तैयार लोग बिना भय के सोशल डिस्टेंसिंग का धज्जियां उड़ा रहे हैं. उन्हें इस बात का तनिक भी फिक्र नहीं है कि कोई संक्रमित व्यक्ति गलती से भी किसी एक व्यक्ति के संपर्क में अगर आ जायेगा तो वह पूरे मछली मंडी में मछली खरीद रहे लोगों को संक्रमित कर देगा. मंडी में चारों तरफ लोग निर्भिक होकर एक दूसरे के संपर्क में आ रहे थे. बिना मास्क के लोग एक दूसरे के कंधे पर हाथ रखकर मछलियां खरीद रहे थे.जिले की स्थिति बिगाड़ सकती है सब्जी मंडीरोजाना सब्जी मंडी में सैकड़ों की भीड़ लगती है लोग कुछ इस तरह मंडी में खरीदारी करते हैं मानो पहले की तरह जीवन सामान्य हो.
सुबह के 5:00 बजे से हैं सैकड़ों की भीड़ सब्जी मंडी में भयावह दृश्य पैदा कर देती है. जहां लोग बिना मास्क के एक दूसरे के संपर्क में आते हैं. एवं एक दूसरे से हाथ मिलाते हैं. एक दूसरे के शरीर को स्पर्श करते हैं. जहां सुरक्षा के नाम पर कोई चीज नहीं है. वहीं जिला प्रशासन द्वारा भी ढिलाई बरती जा रही है जिसके कारण मंडी में लोगों की भीड़ अनियंत्रित हो चुकी है. जिसे संभालना पुलिस को दांतो तले लोहे के चने चबाने के बराबर हो चुकी है. लोग मानने को तैयार नहीं है सामान्य लोग पैसे की बचत को देखते हुए रोजाना अपनी जान हथेली में लेकर सब्जी मंडी खरीदारी करने पहुंच रहे हैं.