स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नप के अधिकारी, वार्ड पार्षद व बैंक कर्मियों ने चलाया सफाई अभियान

17 से 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान के तहत पूरे नगर परिषद क्षेत्र में लोगों को जागृत किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2024 11:46 PM

गोगरी. स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगर परिषद क्षेत्र के अशोक चौक पर जन जागरूकता अभियान चलाया गया. जागरूकता अभियान में कार्यपालक पदाधिकारी सोनी कुमारी, नगर सभापति रंजीत कुमारी निषाद, नगर उपसभापति राजेश कुमार पंडित, सभी वार्ड के वार्ड पार्षद एवं बैंक कर्मियों ने भाग लिया. अभियान के तहत सभी लोग जमालपुर के अशोक चौक पर इकट्ठा हुए एवं लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए स्वयं सफाई अभियान चलाया. 17 से 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान के तहत पूरे नगर परिषद क्षेत्र में लोगों को जागृत किया जायेगा. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि स्वच्छता हमारे समाज का प्रमुख अंग बनता जा रहा है. अगर हम स्वच्छ एवं साफ सुथरा रहेंगे तो हमें गंभीर बीमारियों से मुक्ति मिलेगी. साथ ही हमारा समाज भी स्वच्छ एवं स्वस्थ रहेगा. “स्वच्छता ही सेवा ” अभियान के तहत कई स्कूलों में बच्चों ने पेंटिंग कल के माध्यम से लोगों को जागरूक किया. उसके लिए विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों द्वारा “वेस्ट टू आर्ट ” के थीम पर अपने प्रतिभा से बहुत ही सुन्दर कलाकृतियों का प्रदर्शन किया. नगर परिषद के उपसभापति राजेश कुमार पंडित ने आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पारितोषिक दिया. मौके पर सुजीत कुमार सहित कई शिक्षक एवं बच्चे उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version