वीर बाल दिवस पर बच्चों के साहस और बलिदान को किया गया याद

बच्चों को साहिबजादों की वीरता की कहानियां सुनाई गयी

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 9:48 PM
an image

गोगरी. भारतीय जनता पार्टी नगर परिषद गोगरी जमालपुर के मारवाड़ी धर्मशाला जमालपुर में वीर बाल दिवस मनाया गया. भाजपा के नगर अध्यक्ष कुंदन कुमार निषाद ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया. श्री निषाद ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से कहा कि विशेष रूप से उन बच्चों की वीरता और बलिदान को याद करने के लिए समर्पित है जिन्होंने भारतीय इतिहास में महान साहस और निष्ठा का उदाहरण प्रस्तुत किया है. यह दिन खासतौर पर गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों की शहादत से जुड़ा हुआ है, जिन्होंने अपनी छोटी उम्र में धर्म और देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति दी. वहीं इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सह मंडल प्रभारी प्रीति प्रिया और भाजपा जिला उपाध्यक्ष नीतीश कुमार सिंह ने कहा कि वीर बाल दिवस का उद्देश्य बच्चों में देशभक्ति, साहस, और अपने कर्तव्यों के प्रति जिम्मेदारी का भाव उत्पन्न करना है. इस दिन को मनाने के लिए विभिन्न स्कूलों और संस्थाओं में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गये. बच्चों को साहिबजादों की वीरता की कहानियां सुनाई गयी और उनके संघर्ष को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. वहीं निवर्तमान नगर अध्यक्ष राजेश पंडित ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. यह क्षण हमलोग के लिए गौरवान्वित महसूस हो रहा है. उन्होंने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह के छोटे बेटे साहिबजादा अजीत सिंह, साहिबजादा जुझार सिंह, साहिबजादा फतेह सिंह, और साहिबजादा अर्जुन सिंह ने मुगलों के खिलाफ संघर्ष किया और अपनी शहादत दी. उन्होंने धर्म और मानवता की रक्षा के लिए अत्यधिक साहस और बलिदान का परिचय दिया, जो आज भी भारतीय समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है. जिला संयोजक मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ सह गोगरी नगर के पूर्व अध्यक्ष बिपिन कुमार निषाद ने वीर बाल दिवस के अवसर पर अपने संदेश में कहा कि हमारे बच्चों के अंदर वही साहस, वही देशभक्ति और वही बलिदान की भावना होनी चाहिए जो हमारे इतिहास के इन वीर बालकों में थी. वीर बाल दिवस हमें यह याद दिलाता है कि बच्चों में भी राष्ट्र की सेवा और कर्तव्य की भावना हो सकती है. अनुमंडल क्षेत्र के सभी विद्यालयों में भी बच्चों के बीच विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, निबंध लेखन प्रतियोगिताओं और चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. यह दिन बच्चों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनकर उनके भीतर देश के प्रति प्यार और त्याग की भावना को जीवित रखेगा. इस अवसर युवा मोर्चा के जिला महामंत्री अमर कुमार सिन्हा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में यह कार्य अतुलनीय है. इस अवसर पर सुखदेव मुनि, फूलचंद्र पटेल, रंजीत मालाकार अविनाश कुमार, अजय कुमार शर्मा, गौतम कुमार, राकेश कुमार, आशीष मिश्रा , गौतम आनंद, दीपक कुमार, मनोज निषाद सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version