बूढ़ी गंडक में डूबने से ममेरी व फुफेरी बहन की मौत

बूढ़ी गंडक में डूबने से ममेरी व फुफेरी बहन की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2024 11:32 PM

प्रतिनिधि, खगड़िया

गंगौर थाना क्षेत्र के तेतराबाद चंदपुरा पंचायत के तिरासी घाट पर बूढ़ी गंडक में स्नान के दौरान दो बच्ची की डूबने से मौत हो गयी. स्थानीय गोताखोरों द्वारा शव को पानी से निकाला गया. पुलिस शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना सोमवार सुबह 10 बजे की बतायी जा रही है. बताया जाता है कि तेतराबाद चंदपुरा पंचायत के महुआ टोला लक्ष्मीपुर निवासी वीरेंद्र यादव के 10 वर्षीय पुत्री साक्षी कुमारी व मानसी थाना क्षेत्र के चुकती गांव वार्ड संख्या 16 निवासी गिरिज कुमार के 8 वर्षीय पुत्री पोली कुमारी बूढ़ी गंडक में अन्य बच्चों के साथ स्नान कर रही थी. इसी दौरान पोली गहरे पानी में चली गई थी. पोली को रोता देख साक्षी पकड़ने की कोशिश की. देखते ही देखते पोली व साक्षी नदी में डूब गई. घाट पर स्नान कर रहे अन्य बच्चों द्वारा हल्ला किया गया. लेकिन तब तक साक्षी और पोली कुमारी नदी में लापता हो गई थी. स्थानीय लोगों द्वारा हल्ला कर लोगों को घटना की जानकारी दी. स्थानीय गोताखोरों द्वारा बूढ़ी गंडक से दोनों बच्ची को निकाला गया. परिजनों द्वारा बच्ची को स्थानीय चिकित्सक के पास लाया गया. जहां चिकित्सक ने दोनों बच्ची को मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि साक्षी और पोली रिश्ते में ममेरी और फुफेरी बहन लगती थी. बताया कि पोली कुमारी दो वर्ष से महुआ टोल में नाना के यहां रहकर पढ़ाई करती थी. सोमवार को अन्य बच्चों के साथ पोली व साक्षी तिरासी घाट पर स्नान करने चली गई थी. घटना के बाद मृतका बच्ची के घर कोहराम मच गया. मृतक की मां पुत्री का शव देखकर बार बार बेहोश हो रही थी. स्थानीय महिलाओं द्वारा ढाढ़स दिया जा रहा था. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है. इधर, गंगौर थानाध्यक्ष लाल बिहारी यादव ने दोनों शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version