विभिन्न मांगों को ले भाकपा नेताओं ने किया धरना प्रदर्शन

देश के कॉर्पोरेट घराना को केंद्र सरकार मालामाल कर रही है

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 10:17 PM

चौथम.

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी चौथम अंचल परिषद की ओर से प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर अंचल मंत्री कॉमरेड अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन किया गया. धरना को संबोधित करते भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला सचिव कामरेड प्रभाकर प्रसाद सिंह ने कहा देश में महंगाई चरम पर है, महंगाई रोकने में सरकार विफल रही है. देश के कॉर्पोरेट घराना को केंद्र सरकार मालामाल कर रही है. पूंजीपति का धन दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ रहा है किसान घाटे का खेती करने पर विवश हैं. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राष्ट्रीय परिषद ने अदानी एवं अंबानी के कंपनी का उच्च स्तरीय जांच करने की मांग किया है. चौथम प्रखंड अंतर्गत महादलित पर पुलिस जुल्म बढ़ा है. पुलिस द्वारा नेता व जनप्रतिनिधि एवं आम जनता के साथ चौथम थाना के अवर निरीक्षक मोहम्मद अकरम खान द्वारा बेवजह दुर्व्यवहार एवं थाना में मारपीट लगातार की जा रही है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ऐसे भ्रष्ट पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ डीआईजी एवं पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर निलंबित करने का मांग की. उन्होंने कहा 60 वर्षों से बसे नौरंगा के दलित भूमिहीन का घर कोर्ट के आदेश पर गुजरने एवं जमींदारों को दखल दिलाने का ऑर्डर हुआ है, जबकि तमाम भूमिहीन परिवार पास अपना सर छुपाने के लिए 1 इंच भी जमीन नहीं है. इस धरना के माध्यम से अंचल अधिकारी चौथम से मांग किया गया तमाम भूमिहीन परिवार को वैकल्पिक व्यवस्था किए बिना अगर घर उजाड़ा जाता है तो कम्युनिस्ट पार्टी जोरदार आंदोलन करेगी. संबोधित करते प्रभाकर प्रसाद सिंह ने कहा नीतीश कुमार की एनडीए सरकार भूमिहीनों को पांच-पांच डिसमिल जमीन उपलब्ध कराने का घोषणा की है. दूसरे तरफ चौथम आंचल के भैलोरी, फनगो, तिरासी, कैथी मुनि टोला के लोग बरसों से बसे हुए हैं. लेकिन अंचलाधिकारी जमीन का आज तक पर्चा नहीं दिये हैं.

प्रखंड अचल कार्यालय में बड़े पैमाने पर बढ़ा है भ्रष्टाचार

प्रखंड अचल कार्यालय में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार बढ़ा है. दाखिल खारिज, परिमार्जन, जमीन नापी में बड़े पैमाने पर घूस लिया जा रहा है. प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नाम मात्र के गरीबों को दिया गया है उसमें भी बड़े पैमाने पर घूस लिया जा रहा है. जिला सचिव कां पुनीत मुखिया ने संबोधित करते हुए कहा की भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की 26 दिसंबर 1925 को कानपुर शहर में स्थापना हुई थी. 26 दिसंबर 1924 को कम्युनिस्ट पार्टी 100 साल की होगी. इस बार शताब्दी वर्ष मनाने का फैसला भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय परिषद ने लिया है. 26 दिसंबर को तमाम पार्टी सदस्य अपने घर पर एवं शाखा अंचल जिला कार्यालय में झंडा फहराने एवं कार्यालय को सजाने का काम करेंगे एवं जिला कार्यालय में विचार गोष्ठी आयोजित कर तमाम पार्टी सदस्य को पार्टी इतिहास की जानकारी देने का काम किया जाएगा. मौके पर जिला सचिव रविंद्र यादव, जिला कार्यकारिणी सदस्य मनोज सदा, जिला परिषद के सदस्य कां जागबली चौधरी, कामरेड चंद्रदेव तांती , फुलेश्वर पटेल, कामरेड जोगिंदर सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version