भाकपा नेताओं ने केंद्र सरकार की जन विरोधी नीति के विरोध में निकाला प्रतिरोध मार्च

भाकपा नेताओं ने केंद्र सरकार की जन विरोधी नीति के विरोध में निकाला प्रतिरोध मार्च

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 11:18 PM

चौथम. भाकपा चौथम अंचल परिषद के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को केंद्र सरकार द्वारा जन विरोधी नीति व महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार एवं खाद्य सुरक्षा कानून एवं राशन कार्ड के साथ मनमानी तरीके से छेड़छाड़ करने के विरोधी में प्रतिरोध मार्च निकाला. इस दौरान भाकपा नेताओं ने पुतला दहन कर भी विरोध जताया. इस दौरान भाकपा कार्यकर्ताओं द्वारा नुक्कड़ सभा आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता कामरेड चंद्र देव ताती ने की. सभा को संबोधित करते भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला सचिव कामरेड प्रभाकर प्रसाद सिंह ने कहा की देश में अभूतपूर्व महंगाई की मार से तमाम तबके के लोग परेशान हो रहे हैं. रोजी रोजगार उपलब्ध कराने में केंद्र सरकार विफल रही है. देश में नौजवानों को रोजगार उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. जन वितरण प्रणाली के दुकान से मिलने वाली अनाज काफी सड़ा हुआ मिलता है, जो मानव को खाने लायक नहीं रहता है. उन्होंने कहा कि करुआ मोड़ चौक के सड़क की नारकीय स्थिति का सुधार करने में पथ निर्माण विभाग एवं प्रशासन विफल रही. सभा को अंचल परिषद सदस्य जोगिंदर शर्मा, जोगिंदर सिंह, फुलेश्वर पटेल, अख्तर अली, लालकुन चौधरी, अशोक शाह, विलास मनी, निसार अली, सुलेमान, भूषण पटेल, लालचंद सदा सहित आदि ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version