भू सर्वे कार्य में बरती जा रही अनियमितता के खिलाफ सीपीआई ने दिया धरना

भू सर्वे कार्य में बरती जा रही अनियमितता के खिलाफ सीपीआई ने दिया धरना

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2024 11:28 PM

प्रतिनिधि, बेलदौर

प्रखंड मुख्यालय के अंचल कार्यालय परिसर में सीपीआई अंचल परिषद के सौजन्य से भू सर्वे कार्यों में बरती जा रही घोर अनियमितता के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर आक्रोश प्रकट किया गया. जानकारी के मुताबिक मंगलवार को आयोजित उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता कामरेड विशेश्वर चौधरी ने किया. मौके पर जिला मंत्री किसान सभा रविंद्र यादव, खेत मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष नारायण साह, किसान नेता दिनेश शर्मा, अविनाश यादव, उमेश सादा समेत दर्जनों भाकपा के कार्यकर्ता मौजूद थे. वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रविंद्र यादव ने कहा कि बिहार की डबल इंजन की सरकार में पदाधिकारी एवं कर्मियों की मनमानी चरम पर है. वही प्रखंड कार्यालय में कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, बिना घूस के जनता का कोई काम नहीं होता है. बिहार में भूमि विवाद को न्यूनतम करने तथा भूमि सुधार के लंबित कामों को अद्यतन करने के नाम जमकर गड़बड़ी बरती जा रही है. जबकि प्रदेश सरकार को पारदर्शिता के साथ सर्वे कार्य कराने को लेकर इसकी पूर्व तैयारी करनी चाहिए थी. इसके अभाव में किसान एवं रैयत को कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. वहीं दाखिल खारिज जमाबंदी सुधार लगान निर्धारण नामांतरण वास गीत पर्चा आदि कार्यों में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बड़े पैमाने पर धांधली किया जा रहा है. इसके अलावे इन्होंने बताया कि सर्व कार्य को पारदर्शी तरीके से कराने के लिए भू धारकों को दस्तावेज उपलब्ध कराने एवं अपलोड करने के लिए पर्याप्त समय दिया जाए. जमीन संबंधित दस्तावेज को अधतन करवाकर भू सर्वे कार्य को पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त बनाया जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version