भाकपा कार्यकर्ताओं ने प्रखंड कार्यालय के समक्ष दिया धरना
धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व अंचल मंत्री अनिल कुमार सिंह ने किया
चौथम. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी चौथम अंचल परिषद की ओर से शुक्रवार को केंद्र व राज्य सरकार के जन विरोधी रवैये के विरोध में आईटी भवन के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व अंचल मंत्री अनिल कुमार सिंह ने किया. धरना को संबोधित करते भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला सचिव कां प्रभाकर प्रसाद सिंह ने कहा पार्टी के राजव्यापी आंदोलन के तहत बिहार के तमाम जनता के ज्वलंत सवालों एवं गिरती कानून व्यवस्था के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार किसान, मजदूर, छात्र, नौजवान, विरोधी सरकार है. देश में बढ़ती महंगाई भ्रष्टाचार चरम पर है. उन्होंने कहा कि बरसों से बसे भैलोरी, नरोंगा, ठुठी मुसहरी, फैनगो तिरासी, एवं भूतौली मुसहरी के वर्षों से बसे दलित महा दलित परिवार को आज तक परचा नहीं दिया गया. सड़क बांध रेलवे लाइन के किनारे बसे नदी कटाव से विस्थापित परिवार जैसे खिरनिया लालपुर तिरासी, सरैया मुसहरी, काठमारा, सोनबरसा घाट, को आज तक पुनर्वासित नहीं किया जा रहा है. चौथम प्रखंड के विभिन्न गांवों को पूर्व में सरकार द्वारा बसाया गया था जैसे मेदनी नगर, जयप्रभानगर, जवाहर नगर, ब्रह्मा , हरदिया पुनर्वास, के लोगों को आज तक परचा नहीं दिया गया है. कोसी बागमती नदी के कटाव पीड़ित परिवार जैसे अग्रहण, सरसावा, शिशवा, बंगलिया, सोनबरसा, खरैता डोमासी, के लोगों को पुनर्वासित करते कटाव निरोधक कार्य चलाना अति आवश्यक है. नवादा घाट से धमारा स्टेशन तक जर्जर सड़क का मरम्मत नहीं होने एवं धीमी गति से नवादा घाट पर पुल का निर्माण होने से आम जनता को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. फैनगो से नोनहा तक सड़क निर्माण अति आवश्यक है. सरकार द्वारा तमाम भूमिहीन परिवार को पांच 5 डिसमिल जमीन देने की घोषणा चौथम अंचल में हवा हवाई साबित हो रहा है. बागमती नदी के कटाव से विस्थापित बलकुंडा गांव को आज तक पुनर्वासित नहीं किया गया. तमाम वृद्ध व्यक्ति को वृद्धा पेंशन का भुगतान एवं तीन हजार मासिक पेंशन की लड़ाई कम्युनिस्ट पार्टी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर लड़ रही है. बिजली चौथम प्रखंड में आंख मिचौली साबित हो रहा है एवं बिजली रेट में बढ़ोतरी कर गरीबों का बिजली कंपनी के द्वारा शोषण किया जा रहा है. अंचल में दाखिल खारिज परिमार्जन एवं सर्वे में भयंकर लूट मचा हुआ है. अगर उक्त मांगे पूरी नहीं हुई तो भाकपा चरणबद्ध आंदोलन करने पर मजबूर होगी. साथ ही मांगो को पूरा करने को लेकर बीडीओ को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व राज्य सचिव पूर्व विधायक खगड़िया जिला के जन नेता शहीद कां सत्यनारायण सिंह के चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर दो अगस्त को कैथी हटिया पर आयोजित की जाएगी. श्रद्धांजलि सभा में हजारों की संख्या में भाग लेने की अपील की. मौके पर सहायक जिला सचिव पुनीत मुखिया, सहायक अंचल मंत्री चंद्रभूषण सिंह, चंद्रदेव तांती, महिला समाज की जिला अध्यक्ष नीलू कुमारी, रुबी कुमारी, जोगिंदर शर्मा, महेंद्र महीप, शत्रुघ्न सिंह, रामविलास साह, अख्तर अली, मीना देवी समेत सैकड़ों सीपीआई कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है