जागृति टोला डुमरिया खुर्द में सड़क में दरार, पांच घंटे आवागमन रहा बाधित
सड़क की दरार को ईंट का टुकड़ा डालकर किया आवागमन चालू
सड़क की दरार को ईंट का टुकड़ा डालकर किया आवागमन चालू
परबत्ता. प्रखंड में बाढ़ के पानी का फैलाव जारी है. कबेला पंचायत के वार्ड संख्या 1 एवं 2 जागृति टोला डुमरिया खुर्द में नवनिर्मित सड़क में दरार आ गया. सड़क में दरार आने के कारण गोगरी-नारायणपुर बांध पर आवागमन लगभग पांच घंटे तक ठप हो गया. सड़क में दरार आने के कारण गोगरी-नारायणपुर के रास्ते संपर्क भंग होने की जानकारी कबेला के मुखिया बालकृष्ण शर्मा उर्फ ललन शर्मा ने स्थानीय विधायक, गोगरी एसडीओ एवं ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारी को दिया. तत्पश्चात ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारी ने संज्ञान लेते हुए ठेकेदार को तुरंत आवागमन चालू करने का निर्देश दिया. इसके उपरांत संवेदक ने ईंट का टुकड़ा गिराकर आवागमन को चालू किया. आवागमन चालू हो जाने से लोगों ने राहत की सांस ली. ग्रामीणों बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण कार्यक्रम के तहत कबेला ढाला पीएमजीएसवाई से हरिजन टोला अनिल मंडल घर तक पीसीसी सड़क 25 लाख रुपये की लागत से निर्माण किया गया था. जिसकी लंबाई 0.423 किलोमीटर है. लेकिन निर्माण कर्ता द्वारा न तो पुलिया का जीर्णोद्धार किया गया. और न ही बंद किया. जिसके कारण बाढ़ का पानी के दबाव में सड़क के नीचे से धीरे धीरे पानी का रिसाव होने लगा. मंगलवार की सुबह एकाएक सड़क में दरार आ गया. जिससे जागृति टोला डुमरिया खुर्द गांव का संपर्क गोगरी-नारायणपुर बांध से पांच घंटों के लिए भंग हो गया था. बताते चले कि 2021 में भी यह सड़क टूट गया था. लोगों का कहना है कि सड़क के बीच में पुलिया का निर्माण होने से सड़क सुरक्षित रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है