छूटे हुए पंचायतों में जल्द करें डब्लूपीओ का निर्माण-प्रभारी डीएम
छूटे हुए पंचायतों में जल्द करें डब्लूपीओ का निर्माण-प्रभारी डीएम
प्रतिनिधि, खगड़िया डीडीसी सह प्रभारी डीएम अभिषेक पलासिया ने लोहिया स्वच्छता बिहार अभियान के तहत संचालित योजनाओं समीक्षा की. इस दौरान स्वच्छता कर्मियों के भुगतान सहित कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि स्वच्छता कर्मियों का भुगतान नहीं होने स्थिति घर- घर कचरा का उठाव प्रभावित हो जायेगा. प्रभारी डीएम ने भुगतान में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिया. समीक्षा के दौरान यह बातें सामने आयी कि 112 पंचायतों में घर- घर कचरा का उठाव तो हो रहा है, लेकिन यूजर चार्ज प्राप्ति की स्थिति अच्छी नहीं है. अगर लोग यूर्जर चार्ज नहीं देंगे तो आगे स्वच्छता कर्मियों का भुगतान सहित इस योजना का उद्देश्य प्रभावित हो जायेगा. बैठक में प्रभारी डीएम ने पंचायतों के मुखिया को लोगों को जागरूक कर यूजर चार्ज देने के लिए प्रेरित करने को कहा. डब्लूपीओ का जल्द हो निर्माण जिन पंचायतों में डब्लूपीओ का निर्माण अबतक नहीं हुआ है वहां जल्द से जल्द कार्य आरंभ करने का निर्देश दिया. प्रभारी डीएम ने बैठक में मौजूद रहे बीडीओ को डब्लूपीओ का निर्माण शीघ्र आरंभ करने के निर्देश दिया. बैठक में यह बातें भी सामने आयी कि कुछेक जगह जमीन विवाद के कारण डब्लूपीओ का निर्माण बाधित है. ऐसे जगहों पर विवाद समाप्त करने के संदर्भ में एसडीओ को निर्देश दिये जाने की बातें कही. वहीं जिस पंचायत में डब्लूपीओ निर्माण के लिए जमीन नहीं मिल पायी है वहां सीओ को जमीन उपलब्ध कराने को कहा. बैठक में प्रभारी डीएम ने पंचायतों में प्रस्तावित सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण को लेकर भी बीडीओ को निर्देश दिये. जमीन की खोज करने की जिम्मेदारी सीओ को सौंपी गयी है. वहीं पूर्व से बने सामुदायिक स्वच्छता परिसर की भी जांच करने को कहा गया है . प्रभारी ने जर्जर सामुदायिक स्वच्छता परिसर के मरम्मत को लेकर निर्देश दिये हैं. बैठक में डीआरडीए निदेशक सुधीर कुमार, जिला समन्वयक मीरा कुमारी, सभी प्रखंडों के बीडीओ , पंचायत राज पदाधिकारी, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा), प्रखंड समन्वयक, पंचायतों के मुखिया व पंचायत सचिव मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है