गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल गोगरी में रविवार की रात्रि को नवजात की मौत होने पर उनके परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया. जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह गोगरी छोटीचक निवासी ब्रजेश कुमार की पत्नी सोनी देवी प्रसव कराने अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती हुई थी. पीड़ित परिजनों ने बताया कि प्रसव कराने अस्पताल आयी महिला से ड्यूटी पर तैनात एएनएम ने अवैध राशि की मांग करने लगी. अवैध राशि की चुकता करने में विलंब होने तक एएनएम ने प्रसूति महिला के साथ लापरवाही करती रही. दर्द की पीड़ा से कराहती रही, लेकिन एएनएम प्रसव कराने में उदासीन रही. परिजनों से उन्हें 15 सौ रुपए दिये लेकिन फिर भी एक हजार रुपए की और मांग करती रही. जब प्रसव हुआ तो नवजात मृत अवस्था में था. अस्पताल के चिकित्सक ने नवजात को जांच कर मृत घोषित कर दिया. घटना की खबर पर अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शोभारानी ने अस्पताल पहुंच कर पीड़ित परिजनों को कार्रवाई का आश्वाशन देकर बिगड़ते माहौल को शांत कराया. उन्होंने बताया कि पीड़ित परिजनों से पूछताछ की, तो एएनएम की लापरवाही एवं अवैध राशि वसूली करने की बात सामने आयी है. जांचोपरांत आरोपित एएनएम के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है