पसराहा. बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज मशाल 2024 के तहत गोगरी प्रखंड अंतर्गत राजकीय बुनियादी विद्यालय पसराहा के मैदान में शुक्रवार को क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. खेल का उद्घाटन पसराहा पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि अंशु भारती ने फीता काटकर किया. खेल में राजकीय बुनियादी विद्यालय पसराहा के एक से लेकर आठ वर्ग के बच्चों ने क्रिकेट खेल का प्रदर्शन किया. क्रिकेट मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र को प्रधानाध्यापक विवेकानंद तिवारी के द्वारा सम्मानित किया गया. खेल के मौके पर विद्यालय के शिक्षक, किशोर कुमार चौरसिया, किशोर भारती, ललन कुमार मिश्र, कृष्ण कुमार भार्गव, तपेश्वर प्रसाद गुप्ता, शिक्षिका अनुभव चौधरी, राजेश्वरी कुमारी, शिक्षा समिति के अध्यक्ष कंचन देवी, सचिव सुनीता कुमारी, पंचायत समिति सदस्य जयचंद्र कुमार, पवन कुमार भारती, पूर्व पंचायत समिति सदस्य रणधीर कुमार, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि उदय कुमार बबलू, सूबेदार झालेन्द्र प्रसाद सिंह, डॉ नंदकिशोर कुमार, सचिन कुमार, रंजीत कुमार कुशवाहा, राजेश शर्मा, पीतांबर कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है