अपराध व अपराधियों पर किया जाएगा नियंत्रण : एसपी
पुलिस पब्लिक के साथ समन्वय स्थापित किया जाएगा
खगड़िया. जिले के नए पुलिस कप्तान राकेश कुमार ने योगदान के बाद गुरुवार को अधिकारियों के साथ परिचय प्राप्त किया. एसपी राकेश कुमार ने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा के साथ अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण करना उनकी पहली प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि वांछित व फरार बदमाशों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. वैज्ञानिक अनुसंधान पर जोर दिया जाएगा. अनुसंधान कर्ताओं को समय समय पर कार्यशाला आयोजित वैज्ञानिक अनुसंधान के नये नये तौर तरीके की जानकारी दी जाएगी. पुलिस पब्लिक के साथ समन्वय स्थापित किया जाएगा. आम लोगों की शिकायतों को दूर किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति व्हाटसऐप, ई-मेल, सोशल मीडिया के माध्यम से शिकायत कर सकते हैं. शिकायतों को दूर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था को सुधारते हुए ट्रैफिक से लोगों को मुक्ति दिलाने का प्रयास किया जाएगा. ताकि आवागमन सुचारु रूप से चले. उन्होंने कहा कि रोड सेफ्टी के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है