-महेशखूंट में सीएसपी संचालक से दो लाख रुपये लूट में था शामिल -इनामी बदमाश विजय सिंह की निशानदेही पर भागलपुर के गोपालपुर से धराया बदमाश खगड़िया. महेशखूंट में सीएसपी संचालक को गोली मारकर दो लाख रुपये की लूट में शामिल बदमाश को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया. मामेल में बीते 31 जनवरी को पचास हजार रुपये का इनामी बदमाश लंकाटोला निवासी विजय सिंह को गिरफ्तार किया गया था. जिसकी निशानदेही पर लूट में शामिल भागलपुर जिले के लतीपाकड़ निवासी मो. मुद्दी के पुत्र मो. समीम को गिरफ्तार किया गया है. एसपी राकेश कुमार ने बताया कि सीएसपी संचालक से लूट में शामिल बदमाश उसके घर भागलपुर जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लतीपाकड़ गांव से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि बीते 12 अगस्त 2023 को बड़ी झिकटिया वार्ड संख्या 07 निवासी शंकर मंडल के पुत्र सीएसपी संचालक मुकेश कुमार को गोली मारकर दो लाख रुपये की लूट की गयी थी. गिरफ्तार समीम के पास से एक कट्टा व पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि छापेमारी दल में महेशखूंट थाना व डीआईयू की टीम शामिल थी. समीम के विरुद्ध महेशखूंट थाना में कांड संख्या 163/23 व गोगरी थाना में कांड संख्या 435/24 दर्ज है. समीम के आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है. छापेमारी दल में डीआईयू प्रभारी पुलिस निरीक्षक पल्लव, महेशखूंट थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक राजू कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक उमेश कुमार, सिपाही जयपाल पंडित, गोपाल मुरारी, खुर्शीद खान, रणवीर भारती, संतोष कुमार आदि शामिल थे. एसपी ने बताया कि छापेमारी में शामिल सभी पदाधिकारियों व जवानों को पुरस्कृत किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है