महेशखूंट. थाना क्षेत्र के पतला निवासी 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश निशांत सिंह को पुलिस ने मुज्जफरपुर से गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि महेशखूंट पतला निवासी स्व राम विनय सिंह के पुत्र निशांत सिंह मुज्जफरपुर के बेरिया में छिपकर रह रहा था. पुलिस को भनक लगते ही शुक्रवार की शाम गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि गिरफ्तारी की प्रशासनिक पुष्टि नहीं की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है