पसराहा के सौंडिहा से 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
जिले की टॉप टेन बदमाशों में शामिल चन्द्रदेव सिंह की गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है
एसटीएफ व पसराहा पुलिस की संयुक्त छापेमारी में मिली कामयाबी पसराहा. एसटीएफ व पसराहा पुलिस ने 50 हजार का इनामी बदमाश को सौंडिहा गांव से गिरफ्तार किया है. जिले की टॉप टेन बदमाशों में शामिल चन्द्रदेव सिंह की गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है. पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार कुशवाहा ने सोशल मीडिया सेल के माध्यम से बताया कि पसराहा पुलिस व एसटीएफ एसओजी 03 के संयुक्त कार्रवाई में सफलता मिली है. बताया कि जिले के टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल 50 हजार का ईनामी मोस्ट वांटेड कुख्यात अपराधी पसराहा थाना क्षेत्र के महद्दीपुर गांव निवासी कुलो सिंह के पुत्र चंद्रदेव सिंह को सौंडिहा मोड़ के समीप से गिरफ्तार किया गया है. बताया कि अपराधी चन्द्रदेव सिंह के विरुद्ध पसराहा थाना में हत्या, हत्या का प्रयास गंभीर कांड दर्ज है. मालूम हो कि बीते 8 जुलाई 2023 को गांव के ही सुलेखा देवी की हत्या मामले में चन्द्रदेव सिंह को नामजद आरोपित बनाया गया था. जिसके विरुद्ध कांड संख्या कांड संख्या 182/23 दर्ज किया गया था. एसपी ने बताया कि मोस्टवांटेड चन्द्रदेव के विरुद्ध पसराहा थाना कांड संख्या 39/14 भी दर्ज है. छापेमारी में पुलिस अवर निरीक्षक प्रभारी थानाध्यक्ष गोविंद कुमार पांडेय, पुलिस अवर निरीक्षक पंकज यादव सहित एसटीएफ शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है