50 हजार का इनामी बदमाश विजय गिरफ्तार

एसपी ने बताया कि कुख्यात विजय के विरुद्ध महेशखूंट थाना में सीएसपी संचालक को गोली मारकर लूट करने का मामला दर्ज है

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2025 10:53 PM

खगड़िया व पूर्णिया में इनामी बदमाश के विरुद्ध दर्ज है प्राथमिकी

टॉप 20 में शामिल बदमाश को वर्षों से तलाश कर रही थी पुलिस

खगड़िया. मोस्टवांटेड टॉप 20 अपराधियों की सूची में शामिल कुख्यात विजय सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को एसपी राकेश कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि जिले के टॉप 20 अपराधियों की सूची में शामिल 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश महेशखूंट थाना क्षेत्र के लंकाटोला निवासी स्व. रामचन्द्र सिंह के पुत्र विजय सिंह को गिरफ्तार किया गया है. बताया कि बदमाश विजय के विरुद्ध खगड़िया व पूर्णिया जिले में डकैती, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट,चोरी एवं रंगदारी जैसे गंभीर मामले में कांड दर्ज है. एसपी ने बताया कि कुख्यात विजय के विरुद्ध महेशखूंट थाना में सीएसपी संचालक को गोली मारकर लूट करने का मामला दर्ज है. बताया कि झिकटिया गांव निवासी सीएसपी संचालक शंकर मंडल के पुत्र मुकेश कुमार को विजय सिंह ने गोली मारकर लगभग दो लाख रुपये लूट लिया था. गोगरी थाना क्षेत्र के राटन गांव निवासी एनउद्दीन के पुत्र इनामुल हक फरीदी को पत्र भेजकर 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में 435/24 कांड दर्ज किया गया था. जिसके बाद पुलिस ने कुख्यात विजय के विरूद्ध 50 हजार रुपये इनाम की घोषणा की थी. पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी.

कुख्यात विजय की गिरफ्तारी से पुलिस ने ली राहत की सांस

एपी ने कहा कि अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी. इसी दौरान डीआईयू व महेशखूंट पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में ईनामी बदमाश विजय को गिरफ्तार किया है. एसपी ने बताया कि इनामी बदमाश विजय सिंह के विरुद्ध महेशखूंट थाना में बीते 25 जनवरी 1983 से लेकर वर्ष 2024 तक चार केस दर्ज है. जिसमें थाना कांड संख्या 14/83, थाना कांड संख्या 219/98, 163/99, 136/23 दर्ज है. जबकि गोगरी थाना में कांड संख्या 435 /24 दर्ज है. बताया कि खगड़िया जिले के अलावे पूर्णिया जिले के नगर थाना में कांड संख्या 141/04 दर्ज है. मॉस्टवांटेड अपराधी विजय सिंह के विरुद्ध चोरी, हत्या का प्रयास, डकैती, लूट व रंगदारी का मामला है. बताया जाता है कि कुख्यात अपराधी विजय बीते 42 वर्षों में आपराधिक घटनाओं का अंजाम दे रहा था. बीते 25 जनवरी 1983 को पहला केस महेशखूंट थाना में केस दर्ज हुआ. छापेमारी में डीआईयू के प्रभारी पुलिस निरीक्षक पल्लव, महेशखूंट थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, चालक हरेन्द्र कुमार, सिपाही जयपाल पंडित, गोपाल मुरारी, खुर्शीद खान आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version