19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कट्टा, मास्केट, कारतूस के साथ हत्या व लूटपाट शामिल बदमाश धराया

गिरफ्तार दोनों बदमाशों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

30 जुलाई को ससुराल जा रहे मिसकाल उर्फ मिकाईल की हुई थी हत्या

बेलदौर. चौढली इतमादी जमीनदारी बांध पर लूटपाट एवं हत्या मामले में संलिप्त दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. बदमाशों के पास से बेलदौर पुलिस ने एक देसी कट्टा, एक मास्केट, चार जिंदा कारतूस एवं दो मोबाइल बरामद किया है. गिरफ्तार दोनों बदमाशों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. गोगरी डीएसपी रमेश कुमार ने बताया कि बेलदौर थाना क्षेत्र के जमीनदारी बांध के समीप सुखाय वासा में बीते 30 जुलाई की देर शाम सशस्त्र नकाबपोश अपराधियों द्वारा तीन लोगों के साथ लूटपाट किया था. लूटपाट की घटना अंजाम देने के बाद बदमाश इतमादी पंचायत के घोरबथना गांव निवासी मो. पीर के दामाद चौढली गांव निवासी मो. मिसकाल की गोली मारकर हत्या कर दिया था. घटना के बाद बेलदौर थाना कांड संख्या 281/ 24 दर्ज किया गया. बेलदौर पुलिस ने लगातार छापेमारी कर घटना में शामिल कुख्यात अपराधी मो. इबोमियां के पुत्र मो. इम्तिखार को जफर वासा निवासी मो. हुसैन के पुत्र मो. जसीम के साथ एक देसी कट्टा, एक मस्केट, चार जिंदा कारतूस एवं दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी बाद बेलदौर पुलिस ने इम्तिखार व मो. जसीम से कड़ी पूछताछ की. पूछताछ के दौरान मो. इम्तिखार ने बताया कि वह अपने सहयोगी के साथ लूटपाट करते हुए हत्या का अंजाम दिया था. बताते चलें कि मो. इम्तिखार के विरुद्ध कई आपराधिक मामले दर्ज है. मामला दर्ज रहने के कारण इम्तिखार फरार था. इम्तिखार ने बेलदौर थाना क्षेत्र में कई जगहों पर हुई लूटपाट मामले में शामिल था. थाना अध्यक्ष परेंद्र कुमार ने बताया कि हत्या व लूट मामले में शामिल बदमाश को गिरफ्तार न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

…………..

दो गिरफ्तार

बेलदौर. थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार ने बताया कि कांड संख्या 230/ 24 के आरोपित कंजरी गांव निवासी ललन यादव, शक्ति सिंह उर्फ प्रिंस कुमार को बनमा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर बेलदौर पुलिस को सौंप दिया. बेलदौर पुलिस मेडिकल प्रक्रिया पूरा करते हुए न्यायिक हिरासत भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें