बेलदौर में नकाबपोश अपराधियों ने पशु कारोबारी व फाइनेंस कर्मी को लूटा
बेलदौर
हथियार से लैस बेखौफ अपराधियों ने पशु कारोबारी व फाइनेंस कर्मी से लाखों रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे माली-पीरनगरा एन एच 107 के तीन ढोभा बहियार समीप बदमाशों ने पशु कारोबारी से तीन लाख रुपये जबकि बीते शनिवार की रात पचौत मुरली पथ में फाइनेंस कर्मी से 70 हजार रुपये लूट लिया. दोनों वारदात में शामिल सभी अपराधी घटना को अंजाम देकर समीप के गांव की ओर फरार हो गये. हालांकि घटना की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गयी.
ग्रामीणों ने बताया दिनदहाड़े एनएच 107 के तीन ढोभा बहियार समीप चार बाइक सवार नकाबपोश सशस्त्र अपराधियों ने पीरनगरा गांव निवासी नारद राय, राजीव राय, बुदी लाल यादव, शंकर राय, कैलाश यादव, एवं पीकअप चालक गवास गांव निवासी रविंद कुमार से करीब तीन लाख नकदी लूट लिया. लूट के शिकार उक्त सभी लोग पिकअप से गांव होकर गुजर रहे थे. पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर घटना को अंजाम दिया. वारदात को अंजाम देकर अपराधी माली गांव की ओर भाग गये.
वहीं बीते शनिवार की रात पचौत मुरली पथ पर अपराधियों द्वारा भारत फाइनेंस कर्मी आलमनगर बाजार निवासी राजेंद्र शर्मा के पुत्र मनोज कुमार से करीब 70 हजार रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया गया. दोनों मामले में लूट की घटना के शिकार हुए पशु कारोबारी एवं फाइनेंस कर्मी ने बेलदौर थाना अध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर मामले से अवगत कराते हुए आवश्यक कार्रवाई की मांग की है. घटना की सूचना पर बेलदौर थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ तत्काल घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गये. उन्होंने कहा कि जल्द ही वारदात में शामिल सभी अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है