उसराहा चौढली जमींदारी बांध सह पथ पर तांडव मचाने वाले अपराधी हथियार समेत गिरफ्तार

आरोपियों की गिरफ्तारी से पुलिस ने भी राहत की सांस ली

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2024 10:18 PM

बेलदौर. थाना क्षेत्र के उसराहा चौढली जमींदारी बांध सह पथ में सुखायबासा समीप सशस्त्र नकाबपोश अपराधियों द्वारा तांडव मचाते करीब आधे दर्जन राहगीरों से लूटपाट एवं विरोध करने पर एक राहगीर के सीने में गोली मारकर हत्या कर देने के मामले में पुलिस ने रविवार को हथियार समेत दो आरोपित को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित से पुलिस गहन पूछताछ कर मामले में संलिप्त अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर सुराग ढुंढ रही है. गिरफ्तार आरोपित चोढली के सुखायबासा एवं दिघौन के सुखायबासा गांव के ही बताये जा रहे हैं. गिरफ्तार आरोपित के घर से पुलिस ने दो बंदूक (मास्केट) एवं कारतूस भी बरामद किया है. हालांकि घटना का खुलासा अभी करने से पुलिस परहेज़ कर रही है. लेकिन उक्त मामले में, संलिप्त आरोपियों की हुई गिरफ्तारी से पुलिस समेत उक्त रूट के लोगों ने भी राहत की सांस ली. विदित हो कि बीते 30 जुलाई की देर शाम करीब 7 बजे से लेकर 9 बजे तक अज्ञात सशस्त्र नकाबपोश अपराधियों ने चौढली इतमादी जमींदारी बांध सह पथ के अलग-अलग जगहों पर करीब आधे दर्जन राहगीरों से छिनतई की घटना को अंजाम देकर विरोध करने पर उक्त रूट से होकर ससुराल इतमादी जा रहे चौढली गांव निवासी करीब 25 वर्षीय मिकाईल के सीने में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी. वहीं अपराधियों द्वारा मचाये गए उक्त तांडव से पुलिस के पसीने छूट रहे थें कि अपराधी बेखौफ होकर इस तरह कैसे घटना को अंजाम दे सकता है जबकि इसके एक दिन पूर्व ही अलग-अलग आपरेशन में डीआईयू पुलिस ने स्थानीय पुलिस के मदद से करीब 299 कारतूस एवं 20 देशी कट्टा बरामद कर तस्करी में संलिप्त पांच आरोपित को गिरफ्तार कर अपराधी एवं हथियार तस्करों में हड़कंप मचा दिया था. हालांकि उक्त मामले में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी से पुलिस ने भी राहत की सांस ली. समाचार प्रेषण तक उक्त मामले में संलिप्त अन्य आरोपितों की भी गिरफ्तारी होने की सूचना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version