दुधैला व अगुवानी गंगा नदी की उपधारा में दिखा घडियाल
दुधैला व अगुवानी गंगा नदी की उपधारा में दिखा घडियाल
परबत्ता. भरतखंड थाना क्षेत्र अंतर्गत दुधैला गंगा नदी की उपधारा में कई दिनों से घड़ियाल देखकर लोग सहमे हुए हैं. सौढ़ उत्तरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि उमेश कुमार सिंह ने बताया कि उक्त उपधारा से नाव के सहारे पशुपालक व किसान का आना-जाना लगा रहता है. जिसे देखकर लोग सहमे हुए हैं. गुरुवार को नाव पर सवार होकर लोग कृषि कार्य करने के लिए जा रहे थे. घडियाल को देखकर डर से वापस लौट आए. साथ ही मछुआरा भी परेशान है. इसकी सूचना सीओ को दी. सीओ ने वन उप परिसर पदाधिकारी अवधेश कुमार को इस पर संज्ञान लेने की बात कहीं. वन उप परिसर पदाधिकारी अवधेश कुमार दुधैला गंगा की उपधारा पहुंचकर खोजबीन शुरू की. उन्होंने बताया कि गंगा की उपधारा लंबी होने के साथ साथ उसमें पानी अधिक है. जिसमें घडियाल को पकड़ पाना मुश्किल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है