आंधी व बारिश से करोड़ों की फसल बर्बाद, किसानों की टूटी कमर: अखिलेश
महेशखूंट : तीन दिनों से रूक-रूक कर हो रही आंधी व बेमौसम बारिश से जिले में करोड़ों की फसलें नष्ट हो गयी. आंधी व बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी. कर्ज लेकर खेती करने वाले सैकड़ों किसानों की फसलें बारिश में बर्बाद हो गयी. रविवार को भी जिले के कई भागों में बारिश हुई […]
महेशखूंट : तीन दिनों से रूक-रूक कर हो रही आंधी व बेमौसम बारिश से जिले में करोड़ों की फसलें नष्ट हो गयी. आंधी व बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी. कर्ज लेकर खेती करने वाले सैकड़ों किसानों की फसलें बारिश में बर्बाद हो गयी. रविवार को भी जिले के कई भागों में बारिश हुई है. इससे मक्के के साथ-साथ सब्जियों को भारी नुकसान हुआ है. महेशखूंट मदारपुर स्थित सत्यनारायण यादव मेमोरियल वेलफेयर एजुकेशनल ट्रस्ट कैंपस में बिहार प्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग बिग्रेड के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश कुमार विधार्थी ने किसानों व पैक्स अध्यक्षों की समस्याओं को सुना. प्रदेश अध्यक्ष श्री विधार्थी ने पैक्स अध्यक्षों को अश्वासन दिया कि जल्द ही किसानों की फसल नुकसान के भरपाई के लिए राज्य सरकार को पत्र लिखा जायेगा.
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को भी तत्काल किसानों की फसल नुकसान का आकलन करना चाहिए. बारिश और आंधी से सबसे अधिक फसलों का नुकसान बेलदौर, चौथम, गोगरी, अलौली, परबत्ता,मानसी प्रखंड में हुयी है. उन्होंने कहा कि बेलदौर में सर्वाधिक मक्का की खेती होती है. खगड़िया मक्का उत्पादन में एशिया में प्रथम स्थान रखता है. यहां कच्चे मक्के का पौधा आंधी बारिश में बर्बाद हो गया. उन्होंने कहा कि किसानों को प्रति एकड़ 20 हजार रूपये मुआवजा मिलना चाहिए एवं किसानों का ऋण माफ होना चाहिए. साथ ही गरीब मजदूर को राशन, बिना राशन कार्ड वाले को भी राशन मिलना चाहिए.
श्री विधार्थी ने किसानों को बताया कि वे स्वंय बेलदौर,गोगरी, चौथम, पौरा, कंजरी, बेला, वसुआ, कोयला, पकरेल,लेवा, मैरा, हरदिया, धमारा, मलपा, पिपरा, महेशखुंट, बन्नी, तेलौंछ, समसपुर, बोबील आदि बहियार में लगे फसलों का जायजा लिया.
मौके पर पैक्स अध्यक्ष संघ के उपाध्यक्ष रविन्द्र यादव, सचिव राजनीति सिंह, राजद नेता अमरेन्द्र यादव, ओम प्रकाश यादव, सरोज यादव, अरुण यादव, गिरीश कुमार, विनोद सिंह, मिथिलेश कुमार, पैक्स अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, भगवान यादव , दिलीप यादव,वरुण सिंह,गरीब यादव, समीर चौधरी,हरिश्चंद्र प्रसाद, बोर्ड डायरेक्टर भागीरथी पासवान, नीरज गुप्ता, विभाकर यादव,राकेश कुमार,पंकज कुमार सिंह ,भूपेंद्र पांजियार, फनी भूषण यादव, जनार्दन सिंह, उमेश यादव, आद्यानंद मेहता,संतोष कुमार, राजद नेता नवल किशोर यादव, चंद्रशेखर चौधरी, अशेखानंद यादव आदि ने किसानों की हालत पर चिंता जतायी है.