तेलिहार में रावण का पुतला दहन कार्यक्रम देखने उमडा जनसैलाब

श्रद्धालु के बीच रावण दहन कार्यक्रम को अपने अपने मोबाइल फोन में कैद करने की होड़ मची रही

By Prabhat Khabar News Desk | October 13, 2024 11:36 PM

बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के तेलिहार गांव में विजयादशमी के अवसर पर शनिवार की देर शाम विशालकाय रावण के पुतला दहन कार्यक्रम में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. 56 फीट के रावण पुतले का दहन गोगरी एसडीओ सुनंदा कुमारी एवं गोगरी डीएसपी रमेश कुमार द्वारा चिंगारी फायरिंग कर किया गया. वहीं रावण पुतला दहन कार्यक्रम देखने दूर दराज से आये लोगों की भीड़ उक्तस्थल के समीप उमड़ पड़ी. जैसे ही रावण के पुतले का दहन गोगरी एसडीओ द्वारा किया गया रावण का पुतला जल कर स्वाहा हो गया. इस दौरान श्रद्धालु के बीच रावण दहन कार्यक्रम को अपने अपने मोबाइल फोन में कैद करने की होड़ मची रही. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस बल समेत पूजा कमेटी के सहयोग से दुर्गा पूजा सह मेले समेत रावण पुतला दहन कार्यक्रम शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. इस दौरान बीडीओ सतीश कुमार, सीओ अमित कुमार, अपर थाना अध्यक्ष रणवीर कुमार राजन शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर मुस्तैदी से मेले परिसर में डटे रहे. दो दिवसीय दुर्गा पूजा सह मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ ने यंत्रचालित प्रतिमा, मेले, रामलीला समेत रावण वध कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया. जबकि पुतला दहन कार्यक्रम का संचालन राकेश कुमार कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version