जमालपुर बाजार में दिन भर जाम से जूझते रहे लोग गोगरी. पर्व को लेकर गुरुवार को दिन भर जमालपुर बाजार में जाम की स्थिति बनी रही. भीड़-भाड़ का आलम यह था कि लोग रेंगते हुए नजर आये. दुर्गा पूजा के अवसर पर नये-नये कपड़े खरीद रहे थे. यही कारण है कि दुर्गा पूजा को लेकर बाजार में भीड़-भाड़ बढ़ गयी थी. कपड़े की दुकानों और खास का रेडीमेड दुकानों में खरीदारों की भीड़ बढ़ने लगी है. जमालपुर शहर की दुकानों में दूसरे पहर से देर शाम तक ग्राहक नये-नये डिजाइनों के कपड़े खरीद रहे हैं. खासकर रेडीमेड दुकानदार ब्रांडेड कंपनियों के कपड़ों की आकर्षक डिजाइनों की खरीदारी कर रहे थे. कई ब्रांडेड कंपनियों की ओर से पूजा ऑफर भी ग्राहकों को दिए गए थे. कई ग्राहकों ने बताया कि कपड़ों की कीमत में तो इस बार आग लगी है. लेकिन बच्चों के सामने वे बेबस हैं. इसलिए केवल बच्चों के लिए कपड़े खरीद रहे हैं. विशेष पूजा के लिए महिलाएं साड़ी की खरीदारी कर रही थी. कपड़े की दुकानों में महिलाएं पूजा के लिए साड़ी खरीदने के साथ अपने बजट के अनुसार अन्य साड़ियां भी खरीद रही हैं. हालांकि महंगी साड़ी की बिक्री भी अच्छी खासी हो रही है. विभिन्न दुकानदारों में इस बार साड़ियों के आकर्षक डिजाइन बाजार में उतरे हैं. दुकानों में इस बार जड़ी, सिल्क आदि डिजाइनों की साड़ियां ग्राहकों को लुभाने के लिए विशेष रूप से ले गये हैं. कई दुकानदारों ने बताया की बिक्री इस बार ठीक-ठाक चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है