नामांकन के आखिरी दिन पर्चा दाखिल करने उमड़ी अध्यक्ष व सदस्य पद के अभ्यर्थियों की भीड़
पर्चा दाखिल कर समर्थकों के बीच प्रत्याशी के पहुंचते ही रंग गुलाल उड़ने लगे
फोटो 6 में कैप्सन. नामांकन काउंटर पर पर्चा दाखिल करने उमड़ी भीड़. प्रतिनिधि, बेलदौर प्रखंड कार्यालय के आईटी भवन सभागार में पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन के आखिरी दिन पर्चा दाखिल करने को लेकर अध्यक्ष एवं सदस्य पद के अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी. जानकारी के मुताबिक मंगलवार को नामांकन के आखिरी दिन सात अध्यक्ष पद समेत करीब दो दर्जन से अधिक कार्यकारिणी सदस्य पद के अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. पर्चा दाखिल कर समर्थकों के बीच प्रत्याशी के पहुंचते ही रंग गुलाल उड़ने लगे एवं संबंधित प्रत्याशी को फूल माला पहनाकर समर्थक जीत का दावा करने लगे. इससे चुनावी उत्सव का फिजा प्रखंड कार्यालय परिसर में देर शाम तक बनी रही. वही आखिरी दिन नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में महिनाथ नगर पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए अंजू सिंह एवं धर्मेंद्र कुमार, बोबिल पैक्स के लिए मनीष कुमार, कुर्बन पैक्स से सुमन कुमार एवं श्याम सुंदर शर्मा, सकरोहर पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता,तेलिहार पैक्स से देशबंधु सिंह एवं तरूण सिंह, माली पैक्स से पूर्व पैक्स अध्यक्ष भूपेंद्र यादव का नाम शामिल हैं. इस संबंध में बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकार सतीश कुमार ने बताया कि चौथे चरण के तहत प्रखंड के 11 पैक्सों में अध्यक्ष एवं सदस्य पद के लिए आगामी 11 दिसंबर को चुनाव कराया जाना प्रस्तावित है. इसको लेकर मंगलवार को नामांकन पर्चा दाखिल करने की तिथि समाप्त हो गयी वही 21 से 22 संविक्षा की प्रक्रिया पूरी कर 23 नाम वापसी के बाद चुनाव की स्थिति में अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह आवंटित कर दी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है