पूजा- अर्चना के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
पूजा- अर्चना के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
बेलदौर.
प्रखंड क्षेत्र में वसंत के आगमन पर विद्या की देवी हंस वाहिनी मां शारदे की पूजा-अर्चना सोमवार को श्रद्धालुओं ने की. मौके पर श्रद्धालुओं ने अलग-अलग जगहों पर मां शारदे की प्रतिमा स्थापित कर पूजा -अर्चना की. कहीं मां सरस्वती की प्रतिमा को गुफा में स्थापित किया गया, तो कहीं पंडाल बनाकर पूजा -अर्चना की. महेशखूंट . शिक्षण संस्थानों में श्रद्धापूर्वक मां सरस्वती की पूजा की गयी. गोल्डन शिक्षण संस्थान में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. वहीं एसपीएम इंटर विद्यालय राजधाम, जवाहर इंटर विद्यालय समसपुर, गायत्री ज्ञान मंदिर बन्नी में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. वहीं काजीचक पकरैल गौछारी गांव में पूजा के अवसर पर दो दिवसीय मेला का आयोजन किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है