पूजा के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

पूजा के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 10:01 PM

खगड़िया. शहर के सागरमल चौक के समीप नवयुवक रॉकी संघ द्वारा आयोजित सरस्वती पूजा में श्रद्धालुओं की भीड़ दूसरे दिन भी लगी रही. मालूम हो कि बीते 16 वर्षों से प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जाती है. इस बार 2025 में भी मां सरस्वती की प्रतिमा को बाल अवस्था में रूप देकर बड़ा ही मनमोहक रूप दिया गया है. नवयुवक रॉकी संघ सरस्वती पूजा समिति के अध्यक्ष प्रिंस कुमार ने बताया कि सभी सदस्यों के सहयोग से यह आयोजन सफल होता रहा है. उन्होंने बताया कि वसंत पंचमी के प्रथम व दूसरे दिन मां को महाप्रसाद का भोग लगाया गया. मौके पर भाजपा युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष संतोष कुमार साह, वरिष्ठ सदस्य मधुकर खंडेलिया, चंद्रकांत तुलस्यान,ऋषि राज ,तुषार गुप्ता, राजवीर कुमार,शिवम कुमार पांडे, दीप दहलान, प्रीतम कुमार,सत्यम बाबा,अमन कुमार, सुमित कुमार, अभिषेक कुमार,बंटी कुमार, रघुवर पोद्दार, सत्यम बाबा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version