23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौथी सोमवारी को शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

चौथी सोमवारी को शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

फोटो.21 केप्सन. शिव बने बालक को देखते लोग. प्रतिनिधि, गोगरी सावन माह की चौथी सोमवारी पर शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. अनुमंडल के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने से श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से भगवान शिव की पूजा अर्चना की और जलाभिषेक किया. प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं को जलाभिषेक में कोई दिक्कत नहीं हो, इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. बता दें कि सावन की सोमवारी पर बेलदौर के फुलेश्वरनाथ मंदिर सहित गोगरी के चम्पेश्वर नाथ मंदिर, नवरत्न पुरानी शिव मंदिर जमालपुर, शिव मंदिर गोगरी, देवरी शिवालय सहित कई शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. रविवार की रात से ही अगुवानी उत्तर वाहिनी गंगा घाट से काफी संख्या में श्रद्धालु जल लेकर पांव पैदल चलकर विभिन्न शिवालयों में आकर जलाभिषेक करते रहे. इसके लिए विभिन्न स्थानों पर कांवरिया सेवा शिविर भी लगाया गया. जमालपुर बाजार के हटिया, एसडीओ आवास के सामने सहित कई स्थानों पर कांवरियों की सेवा के लिए लगाये गये शिविर में कार्यकर्ता को फल, ठंडा गर्म जल दवाइयों से सेवा करते देखा गया. इसके अलावा सेवा शिविर में छोटे-छोटे बच्चों द्वारा भगवान शिव का भेष भी धारण कर कांवरियों का उत्साहवर्धन किया गया. पिछले सोमवारी के दिन हजारों श्रद्धालुओं ने विभिन्न मंदिर में जलाभिषेक किया था. चौथी सोमवारी को फुलेश्वरनाथ मंदिर में डुमरी पल के क्षतिग्रस्त होने से आवागमन बाधित होने के बावजूद हजारों श्रद्धालुओं के बिहपुर मार्ग से 65 किलोमीटर पैदल चल कर शिवभक्तों द्वारा जलाभिषेक करने की बात कही गयी है. प्रशासन द्वारा जलाभिषेक के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसको लेकर काफी संख्या में पुलिस बलों को मंदिर के अंदर एवं बाहर तैनात कराया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें