मां विषहरी बिहुला मेला में पांचवें दिन उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

मां विषहरी बिहुला मेला में पांचवें दिन उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 11:23 PM

प्रतिनिधि, गोगरी नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 21 में मां विश्व हरि बिहुला मेला परिसर में गत 17 अगस्त से चल रहे सात दिवसीय मेला में पांचवें दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. मेला में एक और जहां मां विषहरी की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. वहीं मेला परिसर में लगने वाले मनोरंजन के साधन का लोग लुफ्त उठा रहे हैं. लोगों ने मंदिर में मां विषहरी की पूजा-अर्चना करने के बाद मेला परिसर में लगे टावर झूला, ब्रेक डांस, रेल झूला, मौत का कुआं, जादूघर सहित लोगों के मनोरंजन के लिए लगाए गये कई प्रकार के झूलों का आनंद लिया. लोगों ने नौका विहार का भी लुफ्त उठाया. मीना बाजार में महिलाओं की भीड़ लगी रही. रंगमंच पर सुबह से देर रात्रि तक कार्यक्रमों की धूम मची रही. प्रतिदिन दिन में चल रहे विदेशिया नाच पार्टी द्वारा आयोजित बिहुला विषहरी कथा का नाटक मंचन देखने के लिए आसपास के ग्रामीण इलाकों के हजारों दर्शक जुटे रहे. संध्या में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया गया. ब्राइट फ्यूचर ए प्ले स्कूल के बच्चों ने रिकॉर्डिंग डांस प्रस्तुत किया. बच्चों के द्वारा प्रदर्शित नृत्य कला को दर्शकों ने खूब सराहा युवा उद्योगपति व समाजसेवी रॉबिन स्मिथ ने कार्यक्रम में शामिल सभी बच्चों का एलईडी बल्ब के साथ पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया. एक दिन पूर्व इंजीनियर अजय मेमोरियल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी थी. युवा समाजसेवी रॉबिन स्मिथ ने पुरस्कार समारोह वितरण के दौरान उपस्थित दर्शकों एवं बच्चों से कहा कि मेला हमें भाईचारे का संदेश देता है. पारितोषिक वितरण समारोह में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पूर्व प्रधानाध्यापक दुन बहादुर दास सोनू यादव, ऋषभ यादव, राहुल कुमार उपस्थित थे. वहीं मंच का संचालन कमेटी के मंच संचालक राजेश कुमार यादव और कमेटी के उपाध्यक्ष दयाशंकर मिश्र उर्फ मोती सर कर रहे थे. मेला कमेटी के अध्यक्ष राज किशोर सिंह निषाद, कार्यक्रम प्रमुख विकास आनंद, मेला प्रभारी बिनय सिंह, राणा धर्मवीर सिंह, भरत आनंद, प्रीतम मालाकार, रंजीत मालाकार रितेश कुमार अखिलेश कुमार आदि ने बताया कि पुलिस प्रशासन की चौकसी मेले में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version