जन्माष्टमी पर माइजी ठाकुरबाड़ी में हांडी फोड़ कार्यक्रम देखने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

जन्माष्टमी पर माइजी ठाकुरबाड़ी में हांडी फोड़ कार्यक्रम देखने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 11:55 PM

प्रतिनिधि, खगड़िया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर माइजी ठाकुरबाड़ी में हांडी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि नगर सभापति अर्चना कुमारी ने 21 किलो का केक काटा गया. श्रद्धालुओं के बीच केक काटकर प्रसाद वितरण किया गया. हरे कृष्ण के जयकारे और भजनों से वातावरण गूंज उठा. श्रद्धालु मधुर संगीत पर नाचते-गाते रहे. भगवान कृष्ण और राधा की वेशभूषा में सजे बच्चे अपने माता-पिता के साथ मंदिरों में पहुंचे थे. जन्माष्टमी के अवसर पर माइजी ठाकुरबाड़ी को रोशनी से सजाया गया. मौके पर ठाकुरबाड़ी कमेटी के सचिव शार्दूल कुमार, अध्यक्ष अर्जुन वर्मा, कोषाध्यक्ष निविन कुमार, आशीष, अभिषेक, छोटू, निखिल, सौरभ आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version