काली मंदिर में पूजा करने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

कन्हैयाचक गांव में काली पूजा के दौरान नाटक का मंचन ग्रामीणों के द्वारा किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 12:00 PM

परबत्ता. काली मंदिरों का पट गुरुवार की देर रात्रि श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिया गया. परबत्ता प्रखंड के कोलवारा, बन्देहरा , सतीश नगर, डयोढी भरतखंड, सलारपुर, खजरैठा, नयागांव पचखुट्टी, सिरिया टोला नयगांव, कन्हैयाचक, सतीशनगर, तेमथा राका, एवं रहिमपुर ( तेमथा ), अगुआनी- गांव में स्थापित काली मंदिर में गुरुवार की देर रात्रि मां काली की प्रतिमा को शंख घंटे व जय माता दी घोष के साथ पिंडी पर स्थापित कर मंदिर का पट खोला गया. मंदिर का पट खुलते ही मां काली के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड पड़ी. मालूम हाे कि परबत्ता प्रखंड के विभिन्न काली मंदिर की खास विशेषताएं हैं.

इधर कन्हैयाचक गांव में काली पूजा के दौरान नाटक का मंचन ग्रामीणों के द्वारा किया गया. वहीं सलारपुर गांव में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इधर सौढ उत्तरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि उमेश सिंह ने बताया कि भरतखंड डयोढी में पूजन पाठ के साथ मेला में दंगल प्रतियोगिता एवं नृत्य कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है. दंगल प्रतियोगिता में बिहार ही नहीं जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बंगाल के महिला एवं पुरुष पहलवान अपनी ताकत का जलबा बिखेरेंगे. दंगल प्रतियोगिता 2 एवं 3 नवंबर को आयोजित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version