28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवास सर्वे को लेकर जाॅब कार्ड बनवाने आइटी भवन के शिविर में उमड़ी जरूरतमंदों की भीड़

आवास सर्वे को लेकर जाॅब कार्ड बनवाने आइटी भवन के शिविर में उमड़ी जरूरतमंदों की भीड़

बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र में नपं को छोड़ सभी ग्राम पंचायतों में आवास योजना के योग्य लाभुकों का सर्वे कार्य शुरू होने से जाॅब कार्ड बनाने को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची हुई है. इसको लेकर बीडीओ सतीश कुमार ने आईटी भवन के सभागार में पंचायतवार शिविर की तिथि निर्धारित कर लाभुकों को राहत दी है. जानकारी के मुताबिक सोमवार को बोबिल व दिघौन पंचायत के लाभुकों के लिए शिविर आयोजित की गई थी. जबकि 28 जनवरी को बेलानोवाद व चौढली, 29 जनवरी को माली व कैंजरी, 30 जनवरी को महिनाथनगर व कुर्बन, 31 जनवरी को डुमरी व पीरनगरा , 1 फरवरी को बलैठा व इतमादी जबकि 4 फरवरी को पचौत व सकरोहर पंचायत के लिए जांड कार्ड शिविर आयोजित किया जाना प्रस्तावित है. इसके लिए बीडीओ ने संबंधित सर्वेयर को निर्धारित तिथि में योग्य लाभुकों को जागरूक कर शिविर में उपस्थिति करवाने को लेकर निर्देशित किया. वही सोमवार को उक्त शिविर में बोबिल व दिघौन पंचायत के लाभुकों ने आवेदन देकर जाॅब कार्ड बनवाने को लेकर अनुरोध किया. वही उक्त शिविर में बोबिल पंचायत से करीब डेढ़ सौ आवेदन प्राप्त हुए जिनमें जांचोपरांत तत्काल 30 लाभुकों को जॉब कार्ड बनाकर निर्गत किया गया. जबकि दिघौन पंचायत के काउटर पर दो सौ से लोगों ने आवेदन किया, जिसमें 82 लोगों को जाॅब कार्ड निर्गत कर दिया गया. इसके अलावा बीडीओ सतीश कुमार व पीओ मनरेगा सुरेंद्र कुमार पासवान ने आवास सहायक व रोजगार सेवक की बैठक आयोजित कर आवास सर्वे कार्यों में पारदर्शिता बरतते तेजी लाने के निर्देश दिए ताकि योग्य लाभुक सर्वे कार्य से वंचित नहीं रहे. मौके पर शिविर में पीआरएस मुकेश कुमार, सुरेन्द्र कुमार , कार्यपालक सहायक नीरज,माधव , पैक्स अध्यक्ष सज्जाद अली आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें