14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलवामा में चार आतंकियों को ढेर करने वाले सीआरपीएफ जवान राकेश को मिला वीरता पदक

वीरता पदक मिलने से गांव के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है और ग्रामीणों ने कहा कि सीआरपीएफ के जवान राकेश पर उन्हें गर्व है

खगड़िया के लाल 222 बटालियन छत्तीसगढ़ बीजापुर में हवलदार पद पर हैं तैनात परबत्ता. प्रखंड के सियादतपुर अगुआनी पंचायत के डुमरिया बुजुर्ग निवासी राधाकांत कुमार एवं वीणा देवी के पुत्र राकेश कुमार सीआरपीएफ के हवलदार (जीडी) पद पर कार्यरत हैं. उन्हें शनिवार को दिल्ली में आयोजित केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल वीरता पदक अलंकरण समारोह में केन्द्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला के हाथों वीरता पदक से सम्मानित किया गया. सीआरपीएफ के हवलदार राकेश कुमार 29 जनवरी 2022 को पुलवामा में आतंकवादी सर्च ऑपरेशन अभियान के तहत चार आतंकवादियों को ढेर करने में अपनी टीम में बड़ी भूमिका निभाई थी. जिसको लेकर वीरता पदक के लिए उनके नाम की घोषणा विगत वर्ष की गई थी. राकेश कुमार सीआरपीएफ के 222 बटालियन छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हवलदार पद पर तैनाती हैं. वीरता पदक मिलने से गांव के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है और ग्रामीणों ने कहा कि सीआरपीएफ के जवान राकेश पर उन्हें गर्व है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें