पूर्ववर्ती छात्र समागम समारोह के अवसर पर सास्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
प्रधानाचार्य राम विनय यादव ने कहा कि दूसरा पूर्ववर्ती छात्र समागम समारोह है, जो कई मायने में महत्वपूर्ण है
मानसी. पूर्ववर्ती छात्र समागम समारोह का आयोजन रविवार को किया गया,जिसका उद्घाटन जिला प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभाकर प्रभात, जीडी एकेडमी के प्रधानाचार्य राम विनय यादव, शिक्षक रमेश कुमार, विद्यानंद मंडल, भरत कुमार, मुरलीधर पंडित, अमिताभ कुमार निराला, शंकर साह, देवशरण यादव, श्यामदेव यादव, सिकंदर यादव, मनोज सिंह, विशंभर कुमार आदि ने किया. प्रधानाचार्य राम विनय यादव ने कहा कि दूसरा पूर्ववर्ती छात्र समागम समारोह है, जो कई मायने में महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि छात्रों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने आपस में सहयोग करके कार्यक्रम को आयोजित किया है. उन्होंने कहा कि स्कूल के बहुत सारे छात्र हैं, जो कि भारत में बड़े-बड़े पदों पर आसीन हैं. कार्यक्रम में स्कूल के वर्तमान छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. पूर्ववर्ती छात्र डॉ दिवाकर गुंजन, डॉ आलोक मिश्रा व पूर्ववर्ती शिक्षकों, पूर्ववर्ती छात्रों सहित वर्तमान शिक्षकों को मोमेंटो से सम्मानित किया गया. मौके पर शिक्षक अरविंद कुमार, इंद्रभूषण कुमार, मुरलीधर पंडित, निभा कुमारी, खुशबू कुमारी, अर्चना कुमारी, अवधेश यादव, कमल किशोर यादव , रामशरण साहनी, विवेक कुमार, ज्ञानेश पटेल, रंजीत कुमार रंजन, संतोष कुमार, रूपेश कुमार, स्नेहा कुमारी आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम को तैयार करने में विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र रवि कुमार, वर्तमान शिक्षक रमेश कुमार का योगदान रहा. कार्यक्रम में मंच संचालन पूर्ववर्ती छात्र संजीव मिश्रा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक इंद्र भूषण कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है