23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनपुरनी मां कालिके मेला के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन

सन्हौली उत्तरी हाजीपुर स्थित मंदिर में पूजा कमेटी की हुई बैठक

सन्हौली उत्तरी हाजीपुर स्थित मंदिर में पूजा कमेटी की हुई बैठक खगड़िया. शहर के सन्हौली उत्तरी हाजीपुर मुहल्ला स्थित मनपुरनी मां कालिके पूजा कमेटी की बैठक बुधवार को मंदिर परिसर में हुई. बैठक की अध्यक्षता पूजा कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश राम ने किया. बैठक में भाग ले रहे कमेटी के पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि काली पूजा धूमधाम से मनाया जाएगा. पूजा को लेकर कमेटी के पदाधिकारियों को अध्यक्ष प्रकाश राम द्वारा जिम्मेवारी सौंपी गयी. भव्य मेला लगाने के लिए अभी से तैयारी करने का निर्णय लिया गया. बैठक में निर्णय लिया कि पूजा के अवसर पर रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. अध्यक्ष कमेटी के सदस्यों को बताया कि 31 अक्टूबर की रात मां काली का प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा. उसके बाद बलि प्रदान की जाएगाी. 01 नवंबर को बलि का प्रसाद वितरण किया जाएगा. रात 9 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. 02 नवंबर की शाम 4 बजे प्रतिमा का विसर्जन यात्रा निकाली जाएगी. मौके पर वरिष्ठ सदस्य डॉ सोहन कुमार सिन्हा, गोपाल पोद्दार, रामाकांत सहनी, दीपक कुमार रौशन, अधिवक्ता मनोज ठाकुर, उमेश शर्मा, मनोज गुप्ता, डॉ प्रमोद ठाकुर, पप्पू साह, संजीत सहनी, सहेंद्र राम, अरुण राम, रामविलास पोद्दार, सन्नी चन्द्रवंशी, रवि सहनी, सचिन पोद्दार, कन्हैया साहु, दीपक तिवारी, राहुल सहनी, सुनील जायसवाल, टुनटुन सहनी, संजय साह, मुन्ना जयसवाल, जवाहर जायसवाल, शिक्षक नवीन कुमार, राहुल कुमार, बेचन चन्द्रवंशी, हीरा साह, राहुल पोद्दार, किशोर शर्मा, पिंटु पोद्दार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें