रोजाना साइकिल चलाने से शरीर रहता है फिट और तंदरुस्त

रोजाना साइकिल चलाने से शरीर रहता है फिट और तंदरुस्त

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 11:36 PM

परबत्ता. प्रखंड अंतर्गत पिपरा लतीफ पंचायत स्थित उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक मतलब इस्लामपुर परबत्ता में सोमवार को विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर बच्चों ने ब्लैक बोर्ड पर साइकिल से सवारी करते हुए चित्र का चित्रांकन किया. इस अवसर पर देश व समाज को साइकिल सवारी का संदेश दिया और साइकिल सवारी के महत्व पर प्रकाश डालने का भरसक प्रयास किया गया. इसका मुख्य उद्देश्य साइकिल चलाने से स्वास्थ्य एवं पर्यावरण को लेकर जागरूकता फैलाना है. रोजाना साइकिल चलाने से शरीर फिट और तंदरुस्त रहता है एवं बीमारियों का खतरा कम हो जाता है. साइकिलिंग करने से मोटापा हृदय रोग मधुमेह गठिया और मानसिक बीमारी आदि कई बीमारियों से बचता है साथ ही साइकिलिंग पर्यावरण को संतुलित करने के उद्देश्य से वरदान साबित हो रहा है. क्योंकि कम दूरी यात्रा करने के लिए साइकिल का प्रयोग अधिकतम होने से कोयला डीजल पेट्रोल आदि की बचत होती है साथ ही पर्यावरण प्रदूषित होने से भी बचता है. साइकिलिंग स्वास्थ्य के लिए इतना जरूरी है की इसके प्रयोग से पहले जमाने के लोग बीमारियों से कम ग्रसित होते थे और लंबी आयु का लुत्फ उठाते थे. समाज को जागरूक करने के लिए यह पेंटिंग आयशा खातून, निखत, सैबुन ने बनाया और नारा दिया, “साइकिल अपनाओ, पर्यावरण बचाओ “. अगर बढ़ाना है देश की शान, कम दूरी के लिए साइकिल अपने हर इंसान. बचेगा कोयला बचेगा तेल जब सब रखेंगे साइकिल से मेल. साइकिल हो सवारी के मूल, क्योंकि यह है पर्यावरण अनुकूल. इस अवसर पर प्रधानाध्यापक रियाजुद्दीन, सुजय कुमार, राजीव कुमार, श्वेता कुमारी, गोविंद कुमार, नितिन कुमार, चांदनी कुमारी, दीपक कुमार, जितेंद्र कुमार, प्रत्यय कुमार, प्रियम कुमार सरफराज अहमद, शहाबुद्दीन, अब्दुल वहाब, मुख्तार आलम, नसीम नजर, शमशेर आलम, नूरु जमा, रहमतुल्लाह इकबाल, मुजम्मिल फारूक, शहनाज बेगम, रजिया तबस्सुम, फरहत लिली, निखत बानो, फातिमा बेगम, शहनाज सदफ, रुबीना शाहीन, चुन्नी खातून इत्यादि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version