कोलकाता में आयोजित पूर्वी भारत विज्ञान मेला में बेटियों ने लहराया परचम

कोलकाता में आयोजित पूर्वी भारत विज्ञान मेला में बेटियों ने लहराया परचम

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 10:12 PM

परबत्ता. बिड़ला औद्योगिक व प्रौद्योगिकी संग्रहालय कोलकाता में 7 से 10 जनवरी तक आयोजित पूर्वी भारत विज्ञान व अभियांत्रिक मेला ( 52 वीं विज्ञान प्रदर्शनी 2025 ) में बिहार के बच्चों ने परचम लहराया, जिसमें जिले के परबत्ता प्रखंड क्षेत्र के खजरैठा निवासी शिक्षक प्रशांत कुमार प्रसून व सुनीता कुमारी की पुत्री डीएवी भागलपुर की 11वीं छात्रा आर्या प्रसून ने तीन प्राइज प्राप्त की है. आर्या प्रसून को बिहार बेस्ट मॉडल साइंस स्पेशल साइंस टैलेंट प्राइज और बेस्ट गर्ल्स पार्टिसिपेंट्स ए परफॉर्म आई प्राउड ऑफ माय डॉउटर से सम्मानित किया गया. आर्या प्रसून ने बाढ़ व वर्षा की पानी को संरक्षित करने, किसानों के फसल को बचाने व भूमिगत जल रिचार्ज करने का प्रोजेक्ट को प्रस्तुत की. परबत्ता प्रखंड के नगर पंचायत वार्ड संख्या 20 तेमथा गांव निवासी शत्रुधन मंडल व पुष्पा पूनम की पुत्री उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय रामपुर उर्फ रहीमपुर के दसवीं की छात्रा अंजू प्रिया स्पेशल प्राइज से सम्मानित हुयी. मार्गदर्शक शिक्षक गौतम कुमार, संजीव कुमार पंडित ने कहा कि बिहार के बच्चों ने शानदार प्रतिभा को प्रस्तुत किया. अंजू प्रिया ने अपने प्रोजेक्ट में प्लास्टिक कचरा के कारण होने वाले प्रदूषण को समाप्त करने और लोहे के छड़ को अधिक समय तक टिकने और जंग से बचने के लिए टिकाऊ बनाने पर ध्यान दिया गया. समग्र शिक्षा के डीपीओ शिवम कुमार ने उपलब्धि पर टीम को बधाई दी. जिला बाल विज्ञान कांग्रेस जिला समन्वयक अनुराधा कुमारी, पीएलसी समन्वयक मो. जकाउल्लाह, मो शहजाद अहसन द्वारा छात्र-छात्राओं को आगे भी इसी तरह जिले का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version