डीसीएलआर गोगरी ने पीएचसी का औचक निरीक्षण, चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी को दिया दिशा निर्देश

जांच में कई तरह की खामियां उजागर होने की सूचना है

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 10:02 PM

बेलदौर. प्रखंड मुख्यालय के पीएचसी पहुंचकर डीसीएलआर गोगरी निधि कुमारी ने वरीय अधिकारियों के दिशा निर्देश पर बुधवार को औचक निरीक्षण कर संबंधित चिकित्सक एवं कर्मी की जमकर क्लास लगाई. वही जांच में कई तरह की खामियां उजागर होने की सूचना है. पीएचसी के निरीक्षण में डीसीएलआर ने 15 बिंदुओं पर जांच की. निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि बेलदौर पीएचसी में चिकित्सकों का अभाव है, पीएचसी प्रभारी ही एक मात्र पीएचसी में डॉक्टर है. जबकि यहां स्वीकृत चिकित्सकों की संख्या पांच है. वही निरीक्षण के दौरान पीएचसी प्रभारी डॉ मुकेश कुमार ने आवश्यक जानकारी देते इन्हें बताया कि अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र पीरनगरा के चिकित्सक डा अभिनव विशाल की प्रतिनियुक्ति कर काम चलाया जा रहा है, जबकि अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र पीरनगरा आयुष चिकित्सक के भरोसे संचालित किया जा रहा है. वही कुर्बन में स्वीकृत दो चिकित्सक का पद है, लेकिन डॉक्टर नहीं है. वही पीएचसी में इसके स्थापना के बाद से ही महिला चिकित्सक नहीं है इस दौरान पोषक क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया टेक्नीशियन के अभाव में एक्सरे मशीन बंद पड़ा है, डीसीएलआर ने ओपीडी कक्ष, दवाई वितरण कांउटर, जांच घर, प्रसव कक्ष का निरीक्षण किया. मौके पर सीओ अमित कुमार, डा मुकेश कुमार, डा धनंजय कुमार बीएचएम अशोक यादव, सौरव कुमार समेत दर्जनों कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version