Bihar News: खगड़िया में सात दिनों से गायब बच्चे की गड्ढे में मिली लाश, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Bihar News: खगड़िया में सात दिनों से गायब बच्चे की लाश गड्ढे में मिली है. परिजनों ने हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

By Abhinandan Pandey | December 28, 2024 3:06 PM

Bihar News: खगड़िया में सात दिनों से गायब बच्चे की लाश गड्ढे में मिली है. परिजनों ने हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. घटना महेशखुंट थाना क्षेत्र के लोहिया चौक की बताई जा रही है. बता दें कि बच्चे का शव गड्ढा से बरामद किया गया है. घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग की है.

सात दिनों से गायब था बच्चा

मिली जानकारी के अनुसार, लोहिया चौक निवासी मंतोष केशरी का तीन वर्षीय पुत्र रविन्द्र कुमार उर्फ डुग्गू सात दिनों से गायब था. बच्चे का शव शनिवार को महेशखूंट रेलवे लाइन स्थित गड्ढा से पुलिस ने बरामद किया है. शव मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाते हुए थाना मे शव रखकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है.

Also Read: संजीव हंस के करीबी इंजीनियर के घर पहुंची ED, होटल समेत दो ठिकानों पर चल रही है छापेमारी

घर के बाहर से बच्चा हुआ था गायब

परिजनों ने बताया कि 22 दिसंबर को वह घर के बाहर खेल रहा था. इसी दौरान वह लापता हो गया था. घटना के बाद बच्चा के परिजन स्मैकर द्वारा अगवा किए जाने की आशंका जतायी. लापता बच्चे के पिता मंतोष केशरी ने बताया कि उसका पुत्र रविन्द्र कुमार उर्फ डूग्गू रविवार की शाम घर के सामने सड़क किनारे खेल रहा था. अंधेरा छाते ही जब उसे खोजने लगे तो नहीं मिला. उसके बाद परिजनों ने थाना में रिपोर्ट लिखवाया. इधर गोगरी एसडीपीओ रमेश कुमार ने बताया कि एसएफएल की टीम को बुलायी जा रही है. विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Next Article

Exit mobile version